Question :

भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश

Answer : B

Description :


भारतीय क्षेत्र का हिमालय की सर्वाच्च पर्वत शिखर कंचन जंगा है जो सिक्किम में स्थित है।

 

माउण्ट एवरेस्ट हिमालय की सर्वोच्च चोटी है।

 

नन्दा देवी उत्तराखण्ड में हिमालय की अन्य चोटी है।


Related Questions - 1


‘रिक्टर’ मापक से किस का मापन किया जाता है 


A) पवनों का वेग
B) भूकम्प
C) गहराई
D) ऊष्मा

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सा द्वीप है?


A) लक्षद्वीप
B) रामेश्वरम्
C) नाद्रिका
D) म्यांमार

View Answer