‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-
A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में
Answer : C
Description :
शुष्क पत्तझड़ी वन 70-100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
इस प्रकार के वनों में पाये जाने वाले मुख्य वृक्षों में तेन्दू-पलास, अमलतास बेल, खैर और Axle-wood इत्यादि पाये जाते हैं
शुष्क क्षेत्र में झाड़ीदार, काँटेदार वृक्ष के वन मिलते हैं।
उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपत्ती वन-
100-200 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर इस प्रकार के वन मिलते हैं।
ये वन देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय के गिरिपदों प्रदेश में पo घाट के पूर्वी छाल पर उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में पाये जाते हैं।
सागौन या सागवान (Teak) इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं।
साल, शीशम, आम, बाँस, महुआ, सेमल अन्य मिलने वाले वृक्ष हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?
A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल
Related Questions - 2
छोटे से छोटे रास्ते से यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति को ___________का अनुसरण करना चाहिए।
A) पवनों
B) नदियों
C) अक्षांश रेखाओं
D) देशान्तर रेखाओं
Related Questions - 3
पवनों के मार्ग में अवरोधों की उपस्थिति के कारण होने वाली वर्षा को __________ वर्षा कहा जाता है |
A) पर्वतकृत
B) चक्रवातीय
C) संवहनीय
D) अभिवहनीय
Related Questions - 4
भारत में आधिकांश वर्षण किस प्रकार का होता है ?
A) चक्रवातीय
B) संवहनीय
C) पर्वतकृत
D) वाताग्रीय
Related Questions - 5
अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?
A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास