‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-
A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में
Answer : C
Description :
शुष्क पत्तझड़ी वन 70-100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
इस प्रकार के वनों में पाये जाने वाले मुख्य वृक्षों में तेन्दू-पलास, अमलतास बेल, खैर और Axle-wood इत्यादि पाये जाते हैं
शुष्क क्षेत्र में झाड़ीदार, काँटेदार वृक्ष के वन मिलते हैं।
उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपत्ती वन-
100-200 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर इस प्रकार के वन मिलते हैं।
ये वन देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय के गिरिपदों प्रदेश में पo घाट के पूर्वी छाल पर उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में पाये जाते हैं।
सागौन या सागवान (Teak) इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं।
साल, शीशम, आम, बाँस, महुआ, सेमल अन्य मिलने वाले वृक्ष हैं।
Related Questions - 1
ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र में सर्वप्रथम पहुंचता है ?
A) हिमालय
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी घाट
D) गंगा-सिंधु का मैदान
Related Questions - 2
भारत की सबसे बड़ी सुरंग ‘जवाहर सुरंग’ किस राज्य में अवस्थित है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर
Related Questions - 3
कौन सी मिट्टी की अधिक जलधारण क्षमता के कारण सिंचाई की आवश्यकता कम होती है ?
A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी की पैदावार सबसे अधिक होती है?
A) कुर्ग
B) मैसूर
C) हुबली
D) बेल्लारी
Related Questions - 5
सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?
A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल