‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-
A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में
Answer : C
Description :
शुष्क पत्तझड़ी वन 70-100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
इस प्रकार के वनों में पाये जाने वाले मुख्य वृक्षों में तेन्दू-पलास, अमलतास बेल, खैर और Axle-wood इत्यादि पाये जाते हैं
शुष्क क्षेत्र में झाड़ीदार, काँटेदार वृक्ष के वन मिलते हैं।
उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपत्ती वन-
100-200 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर इस प्रकार के वन मिलते हैं।
ये वन देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय के गिरिपदों प्रदेश में पo घाट के पूर्वी छाल पर उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में पाये जाते हैं।
सागौन या सागवान (Teak) इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं।
साल, शीशम, आम, बाँस, महुआ, सेमल अन्य मिलने वाले वृक्ष हैं।
Related Questions - 1
बाटानगर किस राज्य में स्थित है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 2
गंगा-सिंधु मैदान में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है
A) पोडजोल
B) जलोढ़
C) लैटराइट
D) रेगुर
Related Questions - 3
फिलाडेल्फिया किस के लिए प्रसिद्ध है ?
A) जलपोत निर्माण
B) डेयरी उद्योग
C) रेल इंजिन निर्माण
D) रेशमी वस्त्र
Related Questions - 4
बांग्लादेश से भारत का कौन-सा राज्य सटा नहीं है?
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) प.बंगाल
D) त्रिपुरा
Related Questions - 5
भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?
A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे