Question :

‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

Answer : C

Description :


शुष्क पत्तझड़ी वन 70-100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।

 

इस प्रकार के वनों में पाये जाने वाले मुख्य वृक्षों में तेन्दू-पलास, अमलतास बेल, खैर और Axle-wood इत्यादि पाये जाते हैं

 

शुष्क क्षेत्र में झाड़ीदार, काँटेदार वृक्ष के वन मिलते हैं।

 

उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपत्ती वन-

 

100-200 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर इस प्रकार के वन मिलते हैं।

 

ये वन देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय के गिरिपदों प्रदेश में पo घाट के पूर्वी छाल पर उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में पाये जाते हैं।

 

सागौन या सागवान (Teak) इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं।

 

साल, शीशम, आम, बाँस, महुआ, सेमल अन्य मिलने वाले वृक्ष हैं।


Related Questions - 1


भारत में कौन से वर्ग की भाषाएं बोलने वालों की संख्या सर्वाधिक है?


A) इंडो आर्यन
B) द्रविड़
C) ऑस्ट्रो एशियाई
D) साइनों तिब्बती

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?


A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई

View Answer

Related Questions - 3


यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-


A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में

View Answer

Related Questions - 4


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


रबड़ की खेती के लिए आवश्यक तापमान क्या है?


A) 25C
B) 30C
C) 35C
D) 45C

View Answer