‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-
A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में
Answer : C
Description :
शुष्क पत्तझड़ी वन 70-100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
इस प्रकार के वनों में पाये जाने वाले मुख्य वृक्षों में तेन्दू-पलास, अमलतास बेल, खैर और Axle-wood इत्यादि पाये जाते हैं
शुष्क क्षेत्र में झाड़ीदार, काँटेदार वृक्ष के वन मिलते हैं।
उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपत्ती वन-
100-200 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर इस प्रकार के वन मिलते हैं।
ये वन देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय के गिरिपदों प्रदेश में पo घाट के पूर्वी छाल पर उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में पाये जाते हैं।
सागौन या सागवान (Teak) इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं।
साल, शीशम, आम, बाँस, महुआ, सेमल अन्य मिलने वाले वृक्ष हैं।
Related Questions - 1
हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-
A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ का सम्बन्ध किससे है ?
A) दावानल
B) ज्वालामुखी तथा भूकम्प
C) तेल के कुओं में आग
D) ताप बिजली घर
Related Questions - 5
गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?
A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट