‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-
A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में
Answer : C
Description :
शुष्क पत्तझड़ी वन 70-100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
इस प्रकार के वनों में पाये जाने वाले मुख्य वृक्षों में तेन्दू-पलास, अमलतास बेल, खैर और Axle-wood इत्यादि पाये जाते हैं
शुष्क क्षेत्र में झाड़ीदार, काँटेदार वृक्ष के वन मिलते हैं।
उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपत्ती वन-
100-200 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर इस प्रकार के वन मिलते हैं।
ये वन देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय के गिरिपदों प्रदेश में पo घाट के पूर्वी छाल पर उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में पाये जाते हैं।
सागौन या सागवान (Teak) इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं।
साल, शीशम, आम, बाँस, महुआ, सेमल अन्य मिलने वाले वृक्ष हैं।
Related Questions - 1
समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।
A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भारत में एंटीमनी का प्रमुख उत्पादक कौन सा राज्य है?
A) पंजाब
B) बिहार
C) उड़ीसा
D) तमिलनाडु
Related Questions - 5
भारत का उत्तर की ओर सबसे सुदूर बिंदु है।
A) 36°4ˈ उत्तरी अक्षांश
B) 37°8ˈ उत्तरी अक्षांश
C) 37°6ˈ उत्तरी अक्षांश
D) 36°12ˈ उत्तरी अक्षांश