‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-
A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में
Answer : C
Description :
शुष्क पत्तझड़ी वन 70-100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
इस प्रकार के वनों में पाये जाने वाले मुख्य वृक्षों में तेन्दू-पलास, अमलतास बेल, खैर और Axle-wood इत्यादि पाये जाते हैं
शुष्क क्षेत्र में झाड़ीदार, काँटेदार वृक्ष के वन मिलते हैं।
उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपत्ती वन-
100-200 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर इस प्रकार के वन मिलते हैं।
ये वन देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय के गिरिपदों प्रदेश में पo घाट के पूर्वी छाल पर उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में पाये जाते हैं।
सागौन या सागवान (Teak) इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं।
साल, शीशम, आम, बाँस, महुआ, सेमल अन्य मिलने वाले वृक्ष हैं।
Related Questions - 1
सीसा का महत्वपूर्ण उत्पादक राज्य ________________ है।
A) मध्य प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) राजस्थान
Related Questions - 2
भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?
A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात
Related Questions - 3
नागा लोगों के गांवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ संतुलन को दर्शाती है?
A) बाढ़ की आंशका का क्षेत्र
B) शुष्क जलवायु
C) सुरक्षा की आवश्यकता
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 4
हरित क्रान्ति का अर्थ है-
A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी
Related Questions - 5
भारत में खाद की सर्वाधिक खपत किस राज्य में होती है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) हरियाणा