Question :

कॉफी पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है?


A) बीज
B) फूल
C) तना
D) पत्ते

Answer : A

Description :


कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त होता जबकि चाय, पत्ती से प्राप्त होता है पत्ती को छाया में सुखा कर प्रसंस्कृत कर प्राप्त किया जाता है।


Related Questions - 1


अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?


A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 3


एशियाई टुंड्रा के निवासियों में से एक समुदाय ______है।


A) वेद्दा
B) पिग्मी
C) समोयद
D) गाउचो (गुआचो)

View Answer

Related Questions - 4


किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer