Question :

गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

Answer : B

Description :


गारो-खासी-जयंतिया हिमालय को ही भाग हैं जिसे पूर्वाचल की पहाड़ी कहते हैं।


Related Questions - 1


राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है?


A) नई दिल्ली
B) झारखण्ड
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?


A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

View Answer

Related Questions - 4


सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?


A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 5


लैटराइटीकरण का प्रकम ________क्षेत्रों में सम्पन्न होता है।


A) ऊष्ण आर्द्र
B) अक्षम अपवाह
C) शीत शीतोष्ण
D) नदी घाटी

View Answer