Question :

गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

Answer : B

Description :


गारो-खासी-जयंतिया हिमालय को ही भाग हैं जिसे पूर्वाचल की पहाड़ी कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किन को हिमालय से पुराना माना जाता है ?

 

(i) सिन्धु

(ii) गंगा

(iii) ब्रह्मपुत्र

(iv) सतलुज 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,ii तथा iv
D) i, iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है-


A) असम
B) केरल
C) कर्नाटक
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 4


सियाचिन है-


A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
D) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


संरक्षित वन (Reserved forest) से क्या तात्पर्य है ?


A) केवल पशु चारण के लिए संरक्षित वन।
B) आखेट के लिए सुरक्षित वन।
C) एक ऐसा वन जहां पशुचारण पर रोक लगी होती है तथा इसका उपयोग केवल वाणिज्यिक कार्यो के लिए होता है।
D) जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षित वन ।

View Answer