Question :

खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

Answer : C

Description :


खरीफ फसल जुलाई-अगस्त में बोई जाती है तथा अक्टूबर-नवम्बर में काटी जाती है।


Related Questions - 1


सूर्य से देरी के क्रम के आधार पर किन ग्रहों की स्थिति बदलती रहती है 

 

(i) अरुण

(ii) बृहस्पति

(iii) वरुण

(iv) कुबेर  


A) i तथा ii
B) ii तथा iii
C) iii तथा iv
D) i तथा iV

View Answer

Related Questions - 2


भारत में कौन से वर्ग की भाषाएं बोलने वालों की संख्या सर्वाधिक है?


A) इंडो आर्यन
B) द्रविड़
C) ऑस्ट्रो एशियाई
D) साइनों तिब्बती

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


टोर्नेडो से क्या तात्पर्य है ?


A) एक अति उच्च वायुदाब का क्षेत्र
B) एक अति निम्न वायुदाब का क्षेत्र
C) एक अति ऊंची समुद्री तरंग
D) एक सनातन पवन

View Answer

Related Questions - 5


‘Abyssal’ शब्द का संबंध किससे है?


A) पृथ्वी का केंद्रीय भाग
B) समुद्रों का गहरा क्षेत्र
C) छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु
D) गहरे सागरीय नितल के उभरे हुए भाग

View Answer