Question :

खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

Answer : C

Description :


खरीफ फसल जुलाई-अगस्त में बोई जाती है तथा अक्टूबर-नवम्बर में काटी जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?

 

(i) जोहन्सबर्ग

 

(ii) मुंबई

 

(iii) लॉस एंजल्स

 

(iv) मॉन्ट्रियाल


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-

 

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र


A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D

View Answer

Related Questions - 3


अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?


A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) नागालैंड

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): एक ही प्रकार के आधारी पदार्थ से विभिन्न जलवायु प्रदेशों में भिन्न – भिन्न मिट्टीयों की उत्पत्ति होती है।

 

कथन (B): मिट्टी निर्माण प्रक्रिया में जलवायु की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख पोषक तत्व हैं ?

 

(i) फॉस्फोरस

(ii) लोहा

(iii) कार्बन

(iv) नाइट्रोजन


A) i तथा iv
B) i, ii तथा iii
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer