Question :

खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

Answer : C

Description :


खरीफ फसल जुलाई-अगस्त में बोई जाती है तथा अक्टूबर-नवम्बर में काटी जाती है।


Related Questions - 1


हरित क्रान्ति का अर्थ है-


A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी

View Answer

Related Questions - 2


मध्य एशिया के अधिकतर निवासी ______समुदाय से संबंधित हैं।


A) अल्पाइन
B) भूमध्यसागरीय
C) नॉर्डिक
D) नीग्रो

View Answer

Related Questions - 3


उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं ?


A) अण्डमान
B) जम्मू और कश्मीर
C) बिहार
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?


A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer