Question :

खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

Answer : C

Description :


खरीफ फसल जुलाई-अगस्त में बोई जाती है तथा अक्टूबर-नवम्बर में काटी जाती है।


Related Questions - 1


भारत में पारसी किस क्षेत्र में संकेद्रित है?


A) तमिलनाडु
B) आंध्र प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


ऐल्यूमिनियम सामान्यतया ________________ के रुप में मिलता है।


A) पायराइट
B) इल्मेनाइट
C) बॉक्साइट
D) शुद्ध धातु

View Answer

Related Questions - 3


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?


A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल

View Answer