Question :

खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

Answer : C

Description :


खरीफ फसल जुलाई-अगस्त में बोई जाती है तथा अक्टूबर-नवम्बर में काटी जाती है।


Related Questions - 1


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

View Answer

Related Questions - 2


कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


चन्दन के वृक्ष सामान्यतया किन वनों में पाए जाते हैं ?


A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार
B) अल्पाइन
C) ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियां
D) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती

View Answer

Related Questions - 4


कौन से देश पाक जलडमरुमध्य से जुड़े हुए हैं?


A) भारत और श्रीलंका
B) उत्तर और दक्षिण कोरिया
C) ब्रिटेन और फ्रांस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

View Answer