Question :

निम्नलिखित में से कहां सूर्य की किरणें कभी भी समकोण पर नहीं होंगी।


A) श्रीनगर
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) तिरुवनन्तपुरम

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


भारत और चीन के बीच सीमा रेखा कहलाती है-


A) मैकमोहन रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) लाल रेखा
D) रेडक्लिफ रेखा

View Answer

Related Questions - 3


भारत में पाई जाने वाली काली मिट्टी किस वर्ग के अंतर्गत आती है 


A) लैटराइट
B) पोडजोल
C) शर्नोजैम
D) जलोढ़

View Answer

Related Questions - 4


‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

View Answer

Related Questions - 5


शिवालिक का विस्तार ______के मध्य में है।


A) सिन्धु तथा सतलुज
B) पोटवार बेसिन तथा तिस्ता
C) सतलुज तथा काली
D) सतलुज तथा तिस्ता

View Answer