Question :

भारत की सबसे बड़ी सुरंग ‘जवाहर सुरंग’ किस राज्य में अवस्थित है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

Answer : D

Description :


जम्मू कश्मीर में स्थित बनिहाल दर्रा को ही अब ‘जवाहर सुरंग’ नाम दे दिया गया है। इससे होकर हम कश्मीर घाटी पहुँचते हैं।


Related Questions - 1


सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

View Answer

Related Questions - 3


भारत में संसार के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत भाग है ?


A) 30
B) 20
C) 15
D) 40

View Answer

Related Questions - 4


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों के किस भाग को मिनिकॉप द्वीप समूह कहा जाता है ?


A) उत्तरी
B) पूर्वी
C) दक्षिणी
D) पश्चिमी

View Answer

Related Questions - 5


फिलाडेल्फिया किस के लिए प्रसिद्ध है ?


A) जलपोत निर्माण
B) डेयरी उद्योग
C) रेल इंजिन निर्माण
D) रेशमी वस्त्र

View Answer