Question :

काजीरंगा किस राज्य में है?


A) असम
B) मेघालय
C) उत्तराखण्ड
D) जम्मू-कश्मीर

Answer : A

Description :


काजीरंगा असम में स्थित वन्य जीव अभयारण्य है जो एक सिंगी गेंडा के लिए प्रसिद्ध है।

 

दाचीग्राम, जम्मू-कश्मीर में कस्तूरी मृग एवं हंगुल चिड़िया के लिए प्रसिद्ध है।

 

नोकरेक बायोरिजर्व मेघालय में है।

 

केदारनाथ बर्ड सेंक्चुरी काले हिरण के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


‘झूम’ है ___________________


A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका

View Answer

Related Questions - 2


तीन मन्दिर शिवडाल, विष्णुहाल और देवीडाल असम में किस जगह स्थित हैं?


A) सिलघाट
B) शिवसागर
C) सादिया
D) सारथेबारी

View Answer

Related Questions - 3


यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक का प्रयोग कच्चे पदार्थ के रुप में होता हैं ?


A) विद्युत्
B) लौह व इस्पात
C) खिलौना
D) कांच व मृद्भांड (pottery)

View Answer