Question :

काजीरंगा किस राज्य में है?


A) असम
B) मेघालय
C) उत्तराखण्ड
D) जम्मू-कश्मीर

Answer : A

Description :


⇒ काजीरंगा असम में स्थित वन्य जीव अभयारण्य है जो एक सिंगी गेंडा के लिए प्रसिद्ध है।

⇒ दाचीग्राम, जम्मू-कश्मीर में कस्तूरी मृग एवं हंगुल चिड़िया के लिए प्रसिद्ध है।

⇒ नोकरेक बायोरिजर्व मेघालय में है।

⇒ केदारनाथ बर्ड सेंक्चुरी काले हिरण के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से आगे होगा?


A) लिस्बन
B) बगदाद
C) न्यूयार्क
D) ब्यूनस आयर्स

View Answer

Related Questions - 2


कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार A प्रकार की जलवायु में न्यूनतम मासिक औसत तापमान कितना होता है?


A) 10° से.
B) 3° से.
C) 22° से.
D) 18° से.

View Answer

Related Questions - 3


मन्नार की खाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के पश्चिम में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 4


किस मिट्टी को जोतने की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) लाल मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लैटाराइट मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


हिमालय पर्वत श्रेणी की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है-


A) रोहतांग
B) बुर्जिल
C) काराकोरम
D) जोजिला

View Answer