Question :

काजीरंगा किस राज्य में है?


A) असम
B) मेघालय
C) उत्तराखण्ड
D) जम्मू-कश्मीर

Answer : A

Description :


⇒ काजीरंगा असम में स्थित वन्य जीव अभयारण्य है जो एक सिंगी गेंडा के लिए प्रसिद्ध है।

⇒ दाचीग्राम, जम्मू-कश्मीर में कस्तूरी मृग एवं हंगुल चिड़िया के लिए प्रसिद्ध है।

⇒ नोकरेक बायोरिजर्व मेघालय में है।

⇒ केदारनाथ बर्ड सेंक्चुरी काले हिरण के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


डीजल रेलवे इंजन कहां बनते हैं?


A) चित्तरंजन
B) वाराणसी
C) भोपाल
D) जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 3


अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?


A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर

View Answer

Related Questions - 4


पर्वतों तथा मैदानों के बीच स्थित पठारों को क्या कहते हैं 


A) महाद्वीपीय पठार
B) अन्तः पर्वतीय पठार
C) पर्वतपदीप पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 5


काली मिट्टी पाई जाती है-


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) सभी में

View Answer