Question :
A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) उत्तराखण्ड
Answer : B
नाथुला दर्रा किस राज्य में है?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) उत्तराखण्ड
Answer : B
Description :
माना, मीति, लिपुलेख उत्तराखण्ड में एवं वोमडीला दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित दर्रे हैं। जेलेप्ला एवं नाथुला दर्रा सिक्किम में है। भारत से चीन का व्यापार नाथुला दर्रे से पुनः शुरु किया गया है। 1962 से पूर्व चीन से व्यापार इसी दर्रे से होता था। 1962 के चीन युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
Related Questions - 1
भारत के कुल पशुधन में कितने प्रतिशत पशु अच्छी नस्ल के है ?
A) लगभग 15
B) लगभग 25
C) लगभग 50
D) लगभग 35
Related Questions - 2
शीतोष्ण घास भूमि क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
A) खजूर
B) रसदार फल
C) खाद्यान्न
D) गन्ना
Related Questions - 3
‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।
A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला
Related Questions - 4
चट्टानों को वर्गीकृत करने का सर्वश्रेष्ठ आधार होगा इनका __________वर्गा में विभाजन।
A) आग्नेय - कार्बोनेट - रुपांतरित
B) तलछटी - आग्नेय - चूना पत्थर
C) आग्नेय - तलछटी - रुपांतरित
D) आग्नेय – रुपांतरित - मार्बल
Related Questions - 5
डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-
A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको