Question :

नाथुला दर्रा किस राज्य में है?


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) उत्तराखण्ड

Answer : B

Description :


माना, मीति, लिपुलेख उत्तराखण्ड में एवं वोमडीला दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित दर्रे हैं। जेलेप्ला एवं नाथुला दर्रा सिक्किम में है। भारत से चीन का व्यापार नाथुला दर्रे से पुनः शुरु किया गया है। 1962 से पूर्व चीन से व्यापार इसी दर्रे से होता था। 1962 के चीन युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।


Related Questions - 1


ज्वारनदमुख क्षेत्रों में किस प्रकार की वनस्पति उगती है ?


A) घास
B) कांटेदार वन
C) तटीय वन
D) पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 2


अधिकांश मौसमी घटनाएं ______में सम्पन्न होती है।


A) समताप मण्डल
B) क्षोभ मण्डल
C) क्षोभ सीसा
D) आयन मण्डल

View Answer

Related Questions - 3


भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सा द्वीप है?


A) लक्षद्वीप
B) रामेश्वरम्
C) नाद्रिका
D) म्यांमार

View Answer

Related Questions - 4


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का ________ 


A) द्रव्यमान तथा भार कम हो जाता है।
B) द्रव्यमान स्थिर रहता तथा केवल भार में कमी आती है।
C) केवल द्रव्यमान में कमी आती है।
D) द्रव्यमान तथा भार दोनों यथावत रहते हैं।

View Answer