Question :

नाथुला दर्रा किस राज्य में है?


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) उत्तराखण्ड

Answer : B

Description :


माना, मीति, लिपुलेख उत्तराखण्ड में एवं वोमडीला दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित दर्रे हैं। जेलेप्ला एवं नाथुला दर्रा सिक्किम में है। भारत से चीन का व्यापार नाथुला दर्रे से पुनः शुरु किया गया है। 1962 से पूर्व चीन से व्यापार इसी दर्रे से होता था। 1962 के चीन युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।


Related Questions - 1


उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा __________से होती है।


A) पश्चिमी विक्षोभों
B) पीछे हटते हुए मानसून
C) व्यापारिक पवनों
D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून

View Answer

Related Questions - 2


भारत में इसाइयों का सर्वाधिक संकेंद्रण (क्षेत्र की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत) किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) नागालैंड

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है?


A) नागालैंड
B) मणिपुर
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किन के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?


A) पृथ्वी तथा सूर्य
B) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C) बृहस्पति तथा सूर्य
D) कुबेर तथा सूर्य

View Answer