Question :

नाथुला दर्रा किस राज्य में है?


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) उत्तराखण्ड

Answer : B

Description :


माना, मीति, लिपुलेख उत्तराखण्ड में एवं वोमडीला दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित दर्रे हैं। जेलेप्ला एवं नाथुला दर्रा सिक्किम में है। भारत से चीन का व्यापार नाथुला दर्रे से पुनः शुरु किया गया है। 1962 से पूर्व चीन से व्यापार इसी दर्रे से होता था। 1962 के चीन युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।


Related Questions - 1


कौन-सा क्षेत्र मुलायम लकड़ी के वनों के लिए महत्वपूर्ण है ?


A) मानसून प्रदेश
B) मध्य अक्षांशीय मरुस्थल
C) टुंड्रा प्रदेश
D) शीत शीतोष्ण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


गेहूँ की कृषि के लिए आदर्श तापमान क्या होता है?


A) 20 से. 24 से.
B) 15 से. 20 से.
C) 10 से. 15 से.
D) 25 से. 30 से.

View Answer

Related Questions - 3


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

View Answer

Related Questions - 4


ज्वारनदमुख क्षेत्रों में किस प्रकार की वनस्पति उगती है ?


A) घास
B) कांटेदार वन
C) तटीय वन
D) पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer