Question :

नाथुला दर्रा किस राज्य में है?


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) उत्तराखण्ड

Answer : B

Description :


माना, मीति, लिपुलेख उत्तराखण्ड में एवं वोमडीला दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित दर्रे हैं। जेलेप्ला एवं नाथुला दर्रा सिक्किम में है। भारत से चीन का व्यापार नाथुला दर्रे से पुनः शुरु किया गया है। 1962 से पूर्व चीन से व्यापार इसी दर्रे से होता था। 1962 के चीन युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।


Related Questions - 1


उत्तरी गोलार्द्ध में भूमध्यरेखीय पछुआ पवनें किस माह में चलना आरंभ करती हैं?


A) दिसम्बर
B) जून
C) फरवरी
D) अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 2


भारत में गन्ने की खेती एक उदाहरण है-


A) रोपण कृषि का
B) स्थानान्तरी कृषि का
C) सिंचित कृषि का
D) यांत्रिक कृषि का

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सर्वाधिक पटसन का उत्पादक प्रदेश कौन-सा है?


A) तमिलनाडु
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


फैरल का नियम किस से संबंधित है 


A) पवनों की दिशा
B) पवनों का वेग
C) तरंगों की तीव्रता
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुरती ___________की एक नस्ल है।


A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी

View Answer