Question :

नाथुला दर्रा किस राज्य में है?


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) उत्तराखण्ड

Answer : B

Description :


माना, मीति, लिपुलेख उत्तराखण्ड में एवं वोमडीला दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित दर्रे हैं। जेलेप्ला एवं नाथुला दर्रा सिक्किम में है। भारत से चीन का व्यापार नाथुला दर्रे से पुनः शुरु किया गया है। 1962 से पूर्व चीन से व्यापार इसी दर्रे से होता था। 1962 के चीन युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।


Related Questions - 1


रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?


A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर

View Answer

Related Questions - 2


ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा कारक पश्चिमी बंगाल में जूट की खेती के संकेन्द्रण का कारण नहीं है?


A) समतल भूमि
B) जलोढ़ मिट्टी
C) पानी की आपूर्ति
D) पूंजी की उपलब्धता

View Answer

Related Questions - 4


हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली चट्टनें अधिकांशतः __________प्रकार की है।


A) तलछटी
B) आग्नेय
C) प्लूटोनिक
D) डाइक

View Answer

Related Questions - 5


काली मिर्च का पौधा एक _______________ होता है।


A) वृक्ष
B) लता
C) झाड़ी
D) छोटा वृक्ष

View Answer