Question :

भारत में कौन सा राज्य सुनहरी मूगा रेशम के उत्पादन में अग्रणी है?


A) बिहार
B) असम
C) कर्नाटक
D) जम्मू तथा कश्मीर

Answer : B

Description :


भारत में चारों प्रकार (मुलबरी, तसर, इरी, मूंगा) के रेशम का उत्पादन होता है परन्तु असम राज्य में ही केवल मूंगा रेशम का उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


वह मिट्टी जिसका रंग लौह आक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है।


A) रेगुर
B) बांगर
C) लैट्राइट
D) क्षारीय

View Answer

Related Questions - 3


भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।


A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि

View Answer

Related Questions - 4


भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा के साथ है?


A) मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश
B) मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय
C) मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, असोम
D) असोम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


सिंह, जिराफ, बाइसन जैसे जानवर ________________ में पाए जाते हैं-


A) पर्णपाती वन
B) घासस्थल
C) मरुभूमि
D) शंकुवृक्षी वन

View Answer