Question :

कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती हैं?


A) गुजरात
B) उड़ीसा
C) त्रिपुरा
D) पश्चिम बंगाल

Answer : B

Description :


कर्क रेखा भारत के लगभग मध्य से गुजरती है जो भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है। गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पo बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम।


Related Questions - 1


दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?


A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 3


भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?


A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे

View Answer

Related Questions - 4


‘गल्फ स्ट्रीम’ क्या है ?


A) अंध महासागर की एक ठण्डी धारा
B) प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा
C) अंध महासागर की एक गर्म धारा
D) प्रशांत महासागर की एक गर्म धारा

View Answer

Related Questions - 5


मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।


A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल

View Answer