Question :
A) सरसों का
B) अमरबेल का
C) करील का
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्मिद् है?
A) सरसों का
B) अमरबेल का
C) करील का
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
मरुस्थलीय पौधों की मरुदिमिद् (Xerophytes) कहते हैं। करील, नागफनी, खैर, बबूल, कीकड़ आदि।
Related Questions - 1
ऐसा माना जाता है कि थार मरुस्थल का विस्तार हो रहा है। मरुस्थल के विस्तार को रोकने का सबसे कारगर उपाय होगा।
A) वन रोपण
B) कृत्रिम वर्षो
C) नहरों द्वारा सिंचाई
D) इस क्षेत्र का पशु चारण के लिए उपयोग
Related Questions - 2
निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-
A. मध्य प्रदेश
B. आंध्र प्रदेश
C. राजस्थान
D. महाराष्ट्र
A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D
Related Questions - 3
ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?
A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।
Related Questions - 4
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?
A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
Related Questions - 5
किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?
A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड