Question :

निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?


A) मिजोरम
B) असम
C) त्रिपुरा
D) अरुणाचल प्रदेश

Answer : B

Description :


लुशाई भाषा मिजोरम में, बराक भाषा त्रिपुरा में बोली जाती है।


Related Questions - 1


सौर दिवस तथा नक्षत्र दिवस के विषय में कौन-सा कथन सही है ?


A) दोनों की अवधि समान होती है।
B) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से अधिक होती है।
C) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से कम होती है।
D) दोनों के मध्य कोई सम्बन्ध नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी पर किसी भी स्थान से एक निश्चित अवधि में सूर्य ग्रहण की अपेक्षा चन्द्र गुण अधिक देखे जा सकते हैं। क्यों?


A) एक वर्ष में चन्द्र ग्रहणों की संख्या सूर्य ग्रहणों से अधिक होती है।
B) सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।
C) चन्द्र ग्रहणों की चर्चा सूर्य ग्रहण से अधिक होती है।
D) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्ण होते हैं जबकि सूर्य ग्रहण आमतौर पर आंशिक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


मैन्ग्रोव किसे कहा जाता है?


A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु

View Answer

Related Questions - 4


कौन से देश पाक जलडमरुमध्य से जुड़े हुए हैं?


A) भारत और श्रीलंका
B) उत्तर और दक्षिण कोरिया
C) ब्रिटेन और फ्रांस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer