Question :

निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?

 

(i) जोहन्सबर्ग

 

(ii) मुंबई

 

(iii) लॉस एंजल्स

 

(iv) मॉन्ट्रियाल


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

Answer : D

Description :


iii तथा iv


Related Questions - 1


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 2


सुन्दरवन क्षेत्र में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है ?


A) लाल मिट्टी
B) लैटराइट मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


लाल सागर एक ______ का उदाहरण है।


A) वलित संरचना
B) भ्रंश संरचना
C) लावा संरचना
D) अवशिष्ट सरंचना

View Answer

Related Questions - 4


टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?


A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।

कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer