Question :

एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?


A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय

Answer : D

Description :


प्रश्न सं 201 एवं 202 की व्याख्या देखें।


Related Questions - 1


ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं 


A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कहां सूर्य की किरणें कभी भी समकोण पर नहीं होंगी।


A) श्रीनगर
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) तिरुवनन्तपुरम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से आगे होगा?


A) लिस्बन
B) बगदाद
C) न्यूयार्क
D) ब्यूनस आयर्स

View Answer