हिमालय पर्वत श्रेणी की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है-
A) रोहतांग
B) बुर्जिल
C) काराकोरम
D) जोजिला
Answer : C
Description :
काराकोरम (दर्रा) हाइवे चीन एवं पाकिस्तान को जोड़ता है। बुर्जिल एवं जोजिला जम्मू कश्मीर में है। यह श्री नगर को लेह से जोड़ता है।
रोहतांग हिमालय प्रदेश में स्थित दर्रा है। यह तिब्बत को ल्हासा से जोड़ता है।
Related Questions - 1
भारत का देशान्तरीय विस्तार है?
A) 68ᵒ7’E - 97ᵒ25’E
B) 67ᵒ8’E - 98ᵒ52’E
C) 57ᵒ8’E - 97ᵒ25’E
D) 65ᵒE - 95ᵒE
Related Questions - 2
जींस तथा जेफरीज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?
A) हिट एंड रन सिद्धांत
B) ज्वारीय सिद्धांत
C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
D) गैसीय सिद्धांत
Related Questions - 3
कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।
A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा
Related Questions - 4
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 5
किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?
A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत