Question :

हिमालय पर्वत श्रेणी की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है-


A) रोहतांग
B) बुर्जिल
C) काराकोरम
D) जोजिला

Answer : C

Description :


काराकोरम (दर्रा) हाइवे चीन एवं पाकिस्तान को जोड़ता है। बुर्जिल एवं जोजिला जम्मू कश्मीर में है। यह श्री नगर को लेह से जोड़ता है।

 

रोहतांग हिमालय प्रदेश में स्थित दर्रा है। यह तिब्बत को ल्हासा से जोड़ता है।


Related Questions - 1


कौन सा राज्य थोरियम उत्पादन में अग्रणी है?


A) केरल
B) बिहार
C) उड़ीसा
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?


A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प

View Answer

Related Questions - 3


कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रेणी में से होकर गुजरती है?


A) वेस्टर्न घाट
B) ईस्टर्न घाट
C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 4


रुपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ______चट्टानों से होती है।


A) आग्नेय
B) तलछटी
C) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer