Question :

भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

Answer : A

Description :


कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक


Related Questions - 1


गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?

 

(i) कम पूंजी

(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व

(iii) जोत का छोटा आकार

(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग


A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

View Answer

Related Questions - 3


कच्छ का भूदृश्य है-


A) निम्नस्थ समतल तथा बालुकामय मैदान
B) अच्छी फसल वाली उपजाऊ भूमि
C) केवल बालू
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


विस्तृत कृषि की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या हैं ?

 

 

(i) जोतों का बड़ा आकार ।

(ii) अत्यधिक श्रम प्रधान ।

(iii) मशीनीकरण पर जोर ।

(iv) भूमि उपयोग की कम गहनता ।


A) i तथा ii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है?


A) अंडमान निकोबार
B) इन्दिरा प्वाइंट
C) लक्षद्वीप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer