Question :

भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

Answer : A

Description :


कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक


Related Questions - 1


संरक्षित वन (Reserved forest) से क्या तात्पर्य है ?


A) केवल पशु चारण के लिए संरक्षित वन।
B) आखेट के लिए सुरक्षित वन।
C) एक ऐसा वन जहां पशुचारण पर रोक लगी होती है तथा इसका उपयोग केवल वाणिज्यिक कार्यो के लिए होता है।
D) जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षित वन ।

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________  में स्थित है।


A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 3


भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?


A) डल झील
B) चिल्का झील
C) कोलेरु झील
D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-


A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में

View Answer

Related Questions - 5


वह मिट्टी जिसका रंग लौह आक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है।


A) रेगुर
B) बांगर
C) लैट्राइट
D) क्षारीय

View Answer