Question :

भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

Answer : A

Description :


कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक


Related Questions - 1


निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-

 

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र


A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D

View Answer

Related Questions - 2


“स्थलाकृतियां संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का परिणाम होती है। ” यह कथन किसका है?


A) डेविस
B) थार्नवेट
C) वैगनर
D) हरबर्टसन

View Answer

Related Questions - 3


‘मसालों का बगीचा’ उपनाम से प्रसिद्ध राज्य है-


A) कर्नाटक
B) केरल
C) झारखण्ड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 4


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है ?


A) इन सबका क्षेत्रफल बहुत कम है।
B) ये सभी मूंगे की चट्टानों से बने हैं।
C) इनकी जलवायु शुष्क है।
D) ये भारतीय मुख्य भूमि के आगे बढ़े हुए भाग हैं।

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं?


A) बंग्लौर नगर
B) बीजापुर
C) बेलगाम (बेलगाँव)
D) शिमोगा

View Answer