Question :

निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से आगे होगा?


A) लिस्बन
B) बगदाद
C) न्यूयार्क
D) ब्यूनस आयर्स

Answer : B

Description :


बगदाद


Related Questions - 1


ओस की उत्पत्ति तब होती है जब


A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।

View Answer

Related Questions - 2


रुस के स्टेपी प्रदेश के प्राचीन निवासी हैं


A) किर्गीज
B) तुआरेग
C) बुशमैन
D) भील

View Answer

Related Questions - 3


पर्वतों तथा मैदानों के बीच स्थित पठारों को क्या कहते हैं 


A) महाद्वीपीय पठार
B) अन्तः पर्वतीय पठार
C) पर्वतपदीप पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 4


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer

Related Questions - 5


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer