Question :

राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

Answer : A

Description :


दिल्ली से मुम्बई भाया जयपुर NH-8 जोड़ता है।

 

दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी NH-2 जोड़ता है।


Related Questions - 1


चन्दन के वृक्ष सामान्यतया किन वनों में पाए जाते हैं ?


A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार
B) अल्पाइन
C) ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियां
D) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती

View Answer

Related Questions - 2


भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समूद्र तट की लम्बाई लगभग ________________ किमीo है-


A) 5700
B) 5900
C) 6100
D) 6300

View Answer

Related Questions - 3


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 4


मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?


A) भारत
B) सूडान
C) ब्राजील
D) चीन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-

 

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र


A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D

View Answer