Question :

चावल की कृषि के लिए किस प्रकार की मिट्टी अनुकूल है?


A) चीका प्रधान
B) रेतीली
C) डेल्टा क्षेत्रों की चीका प्रधान दोमट मिट्टी
D) रेगुर मिट्टी

Answer : C

Description :


चावल की कृषि के लिए चीका प्रधान दोमट मिट्टी उपयुक्त है।

 

रेगुर मिट्टी कपास की खेती के लिए ज्यादा अनुकूल है। जबकि

 

रेतीली (बलुई) हल्की मिट्टी मूँगफली खेती के लिए अनुकूल है।


Related Questions - 1


भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है-


A) केप कोमोरीन
B) कैलीमेरे बिन्दु
C) नीकोबार आइसलैण्ड में इन्दिरा बिन्दु
D) त्रिवेन्द्रम में कोवलम

View Answer

Related Questions - 2


याकूत लोगों का निवास क्षेत्र ______है।


A) ईरान
B) रुसी टुंड्रा
C) केन्या
D) उत्तर भारत

View Answer

Related Questions - 3


चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।


A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान

View Answer

Related Questions - 4


भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer