Question :

चावल की कृषि के लिए किस प्रकार की मिट्टी अनुकूल है?


A) चीका प्रधान
B) रेतीली
C) डेल्टा क्षेत्रों की चीका प्रधान दोमट मिट्टी
D) रेगुर मिट्टी

Answer : C

Description :


चावल की कृषि के लिए चीका प्रधान दोमट मिट्टी उपयुक्त है।

 

रेगुर मिट्टी कपास की खेती के लिए ज्यादा अनुकूल है। जबकि

 

रेतीली (बलुई) हल्की मिट्टी मूँगफली खेती के लिए अनुकूल है।


Related Questions - 1


जब कोई व्यक्ति _______को __________से __________ की ओर पार करता है तो तिथि में एक जोड़ा जाता है।


A) भूमध्य रेखा, उत्तर, दक्षिण
B) 180° देशान्तर, पश्चिम, पूर्व
C) 180° देशान्तर, पूर्व, पश्चिम
D) भूमध्य रेखा, दक्षिण, उत्तर

View Answer

Related Questions - 2


शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

View Answer

Related Questions - 3


छोटे से छोटे रास्ते से यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति को ___________का अनुसरण करना चाहिए।


A) पवनों
B) नदियों
C) अक्षांश रेखाओं
D) देशान्तर रेखाओं

View Answer

Related Questions - 4


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा क्षेत्र रसदार फलों (नींबू प्रजाति) के लिए प्रसिद्ध है ?


A) मरुस्थली
B) मानसूनी
C) शीतोष्ण घास भूमियां
D) भूमध्यसागरीय

View Answer