Question :

उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


किसी पर्वत के पवनों से विमुख ढाल पर वर्षा नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को _________क्षेत्र कहा जाता है।


A) शुष्क
B) मरुस्थल
C) वृष्टिछाया
D) अभिवहनीय शुष्क

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध ‘अंगुलियोंनुमा (Finger) झील क्षेत्र’ कहाँ स्थित है?


A) आस्ट्रेलिया में
B) आस्ट्रिया में
C) संयुक्त राज्य अमरीका में
D) ब्रिटेन में

View Answer

Related Questions - 4


पाकिस्तान से लगी सीमाओँ वाले भारतीय राज्य कौन से हैं?


A) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर
B) गुजरात, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, राजस्थान
C) जम्मू व कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब
D) जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


मोनो कल्चर एक विशिष्ट लक्षण है-


A) स्थानांरित कृषि व्यवस्था का
B) आजीविका कृषि का
C) व्यापारिक अनाज की कृषि
D) विशिष्ट बागवानी

View Answer