Question :

भारत में कुल वन-विस्तार लगभग कितने प्रतिशत होगा?


A) 10 प्रतिशत
B) 8.5 प्रतिशत
C) 21 प्रतिशत
D) 25 प्रतिशत

Answer : D

Description :


भारत में वन-विस्तार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 25.17 प्रतिशत है. साल 2023 में जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वन और वृक्षों का कुल क्षेत्रफल 8,27,357 वर्ग किलोमीटर है. इसमें वन क्षेत्रफल 7,15,343 वर्ग किलोमीटर और वृक्ष क्षेत्रफल 1,12,014 वर्ग किलोमीटर है. 


Related Questions - 1


फिलाडेल्फिया किस के लिए प्रसिद्ध है ?


A) जलपोत निर्माण
B) डेयरी उद्योग
C) रेल इंजिन निर्माण
D) रेशमी वस्त्र

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?


A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 4


जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

View Answer

Related Questions - 5


तीन मन्दिर शिवडाल, विष्णुहाल और देवीडाल असम में किस जगह स्थित हैं?


A) सिलघाट
B) शिवसागर
C) सादिया
D) सारथेबारी

View Answer