Question :

भारत में कुल वन-विस्तार लगभग कितने प्रतिशत होगा?


A) 10 प्रतिशत
B) 8.5 प्रतिशत
C) 21 प्रतिशत
D) 25 प्रतिशत

Answer : D

Description :


भारत में वन-विस्तार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 25.17 प्रतिशत है. साल 2023 में जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वन और वृक्षों का कुल क्षेत्रफल 8,27,357 वर्ग किलोमीटर है. इसमें वन क्षेत्रफल 7,15,343 वर्ग किलोमीटर और वृक्ष क्षेत्रफल 1,12,014 वर्ग किलोमीटर है. 


Related Questions - 1


ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?


A) 65’ और 376’
B) 103’ और 401’
C) 84’ और 376’
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 3


‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि

View Answer

Related Questions - 4


काली मिट्टी पाई जाती है-


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 5


सूर्य से देरी के क्रम के आधार पर किन ग्रहों की स्थिति बदलती रहती है 

 

(i) अरुण

(ii) बृहस्पति

(iii) वरुण

(iv) कुबेर  


A) i तथा ii
B) ii तथा iii
C) iii तथा iv
D) i तथा iV

View Answer