Question :

भारत में कुल वन-विस्तार लगभग कितने प्रतिशत होगा?


A) 10 प्रतिशत
B) 8.5 प्रतिशत
C) 21 प्रतिशत
D) 25 प्रतिशत

Answer : D

Description :


भारत में वन-विस्तार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 25.17 प्रतिशत है. साल 2023 में जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वन और वृक्षों का कुल क्षेत्रफल 8,27,357 वर्ग किलोमीटर है. इसमें वन क्षेत्रफल 7,15,343 वर्ग किलोमीटर और वृक्ष क्षेत्रफल 1,12,014 वर्ग किलोमीटर है. 


Related Questions - 1


भारत में STD सेवा कब आरंभ हुई ?


A) 1960
B) 1958
C) 1974
D) 1952

View Answer

Related Questions - 2


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

View Answer

Related Questions - 3


कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी से सितारों की दूरी को किस इकाई में नापते है ?


A) प्रकाश वर्ष
B) फैदम
C) नॉटिकल मील
D) किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

View Answer