Question :

भारत में कुल वन-विस्तार लगभग कितने प्रतिशत होगा?


A) 10 प्रतिशत
B) 8.5 प्रतिशत
C) 21 प्रतिशत
D) 25 प्रतिशत

Answer : C

Description :


21 प्रतिशत


Related Questions - 1


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 2


लैटराइटीकरण का प्रकम ________क्षेत्रों में सम्पन्न होता है।


A) ऊष्ण आर्द्र
B) अक्षम अपवाह
C) शीत शीतोष्ण
D) नदी घाटी

View Answer

Related Questions - 3


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 4


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer

Related Questions - 5


सूती वस्त्र मिलों की सर्वाधिक संख्या कहां है?


A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक

View Answer