Question :

भारत में कुल वन-विस्तार लगभग कितने प्रतिशत होगा?


A) 10 प्रतिशत
B) 8.5 प्रतिशत
C) 21 प्रतिशत
D) 25 प्रतिशत

Answer : D

Description :


भारत में वन-विस्तार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 25.17 प्रतिशत है. साल 2023 में जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वन और वृक्षों का कुल क्षेत्रफल 8,27,357 वर्ग किलोमीटर है. इसमें वन क्षेत्रफल 7,15,343 वर्ग किलोमीटर और वृक्ष क्षेत्रफल 1,12,014 वर्ग किलोमीटर है. 


Related Questions - 1


भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।


A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय रेल का पाकिस्तान सीमा से सटा अंतिम रेलवे स्टेशन कौन-सा है?


A) अटारी
B) मुनाबाव
C) तेजपुर
D) पिण्डौरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-

 

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र


A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D

View Answer

Related Questions - 5


वाष्प दाब से क्या तात्पर्य है ?


A) वायु में जलवाष्प की उपस्थिति
B) कुल वायुदाब
C) वायुमण्डल के केवल जलवाष्प की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होने वाला वायुदाब
D) बादलों में वायुदाब

View Answer