Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


झीलों के भराव से बने मैदानों को ______ कहा जाता है।


A) डेल्टा मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) टिल मैदान
D) सरोवरी मैदान

View Answer

Related Questions - 3


पवनों द्वारा अपरदन को रोकने के लिए क्या उपाय हैं ?

 

(i) सीढीदर खेती

(ii) पवनों के लिए अवरोध

(iii) वनस्पति का अनावरण

(iv) सिंचाई


A) i, iii तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) i तथा ii
D) ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।

 

कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer