Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


‘साइलैंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


कुल आबादी में जनजातीय आबादी का अधिकतम प्रतिशत कहाँ है ?


A) नागालैंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 3


महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

View Answer

Related Questions - 4


‘रिक्टर’ मापक से किस का मापन किया जाता है 


A) पवनों का वेग
B) भूकम्प
C) गहराई
D) ऊष्मा

View Answer

Related Questions - 5


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer