Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

View Answer

Related Questions - 2


लैटराइटीकरण का प्रकम ________क्षेत्रों में सम्पन्न होता है।


A) ऊष्ण आर्द्र
B) अक्षम अपवाह
C) शीत शीतोष्ण
D) नदी घाटी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा सांझी है ?


A) जम्मू तथा कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
C) पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात
D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer