Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


हरियाणा तथा पंजाब किस जलवायु प्रदेश में स्थित हैं ?


A) शीतकालीन वर्षा वाले नम उपोष्ण प्रदेश
B) स्टेपी
C) अल्पाइन
D) ऊष्णा कटिबंधनीय सदाबहार वन प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है ?


A) भूमध्य रेखा के निकट
B) ध्रुवीय क्षेत्रों के निकट
C) कर्क रेखा पर
D) मकर रेखा पर

View Answer

Related Questions - 3


भारत का उत्तर की ओर सबसे सुदूर बिंदु है।


A) 36°4ˈ उत्तरी अक्षांश
B) 37°8ˈ उत्तरी अक्षांश
C) 37°6ˈ उत्तरी अक्षांश
D) 36°12ˈ उत्तरी अक्षांश

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है- 


A) महाराष्ट्र
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer