Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा राज्य समुद्री उत्पादों (Sea Products) का सबसे बड़ा उत्पादक है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) गुजरात
D) उड़ीसा

View Answer

Related Questions - 2


भारत में कॉफी सबसे अधिक किस जगह उगाई जाती है?


A) राजमहल हिल्स
B) दार्जिलिंग
C) आन्ध्र प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा __________से होती है।


A) पश्चिमी विक्षोभों
B) पीछे हटते हुए मानसून
C) व्यापारिक पवनों
D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून

View Answer

Related Questions - 4


एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?


A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय

View Answer

Related Questions - 5


किस मिट्टी को जोतने की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) लाल मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लैटाराइट मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer