Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन से कारक सघन बस्तियों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं?

 

(i) पानी की सभी स्थानों पर आपूर्ति

(ii) असम धरातल

(iii) असुरक्षा

(iv) समतल क्षेत्र


A) i तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा शहर अंगूरों की पैदावर के लिए प्रसिद्ध है?


A) नासिक
B) नागपुर
C) सोलापुर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


चन्दन के वृक्ष सामान्यतया किन वनों में पाए जाते हैं ?


A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार
B) अल्पाइन
C) ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियां
D) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 5


जूट सबसे अधिक कहाँ होता है?


A) मुंबई
B) कर्नाटक
C) बंगाल के डेल्टा क्षेत्र
D) आंध्र प्रदेश

View Answer