Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


भूमध्यसागरीय वर्ग के अंतर्गत ________________  के निवासियों को भी सम्मिलित किया जाता है।


A) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह
B) पश्चिमी बंगाल तथा उड़ीसा
C) पंजाब तथा उत्तर प्रदेश
D) उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का ________ 


A) द्रव्यमान तथा भार कम हो जाता है।
B) द्रव्यमान स्थिर रहता तथा केवल भार में कमी आती है।
C) केवल द्रव्यमान में कमी आती है।
D) द्रव्यमान तथा भार दोनों यथावत रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।

 

कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?


A) पिग्मी - जायरे बेसिन
B) पेद्दा - नेपाल
C) किकुयु - केन्या
D) पपुअन - न्यू गिनी

View Answer

Related Questions - 5


कपास का रेशा पौधे के _________ से प्राप्त होता है ।


A) तने से
B) जड़ से
C) पत्तों से
D) फल से

View Answer