Question :

जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

Answer : C

Description :


जूट का रेशा पौधे के तने से प्राप्त किया जाता है। यह एक उष्ण एवं आर्द्र कटिबंधीय क्षेत्र का पौधा है। इसे पानी एवं कड़ी धूप में तैयार किया जाता है।

 

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ (Golden Fiber) कहा जाता है।

 

बाँगला देश जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है इसके पश्चात भारत एवं चीन का स्थान है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख पोषक तत्व हैं ?

 

(i) फॉस्फोरस

(ii) लोहा

(iii) कार्बन

(iv) नाइट्रोजन


A) i तथा iv
B) i, ii तथा iii
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अनाज भंडारों का क प्रमुख हानिकारक कीड़ा है।


A) खपरा
B) चावल बग
C) गन्धी बग
D) स्पॉटेड बोलवर्म

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थल है-


A) लेह
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 4


मन्नार की खाड़ी कहां स्थित है ?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के दक्षिण में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?


A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन

View Answer