Question :

स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?


A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है

Answer : C

Description :


संसार की अधिकांश वर्षा पर्वतकृत ही होती है। संवहनीय वर्षा विषुवत रेखीय प्रदेश में दो पहर के बाद होती है।

 

⇒ चक्रवातों के कारण होने वाली वर्षा चक्रवातीय वर्षा कहते हैं।

⇒ उष्ण क्षेत्रों में चक्रवातीय वर्षा गर्मी में हुआ करती है। उत्तर भारत में चक्रवातीय वर्षा जाड़े की ऋतु में होती है।


Related Questions - 1


सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला कहाँ है?


A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) असम

View Answer

Related Questions - 2


अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?


A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) नागालैंड

View Answer

Related Questions - 3


वह मिट्टी जिसका रंग लौह आक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है।


A) रेगुर
B) बांगर
C) लैट्राइट
D) क्षारीय

View Answer

Related Questions - 4


भारत में कॉफी सबसे अधिक किस जगह उगाई जाती है?


A) राजमहल हिल्स
B) दार्जिलिंग
C) आन्ध्र प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 5


मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।


A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल

View Answer