Question :
A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है
Answer : C
स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?
A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है
Answer : C
Description :
संसार की अधिकांश वर्षा पर्वतकृत ही होती है। संवहनीय वर्षा विषुवत रेखीय प्रदेश में दो पहर के बाद होती है।
⇒ चक्रवातों के कारण होने वाली वर्षा चक्रवातीय वर्षा कहते हैं।
⇒ उष्ण क्षेत्रों में चक्रवातीय वर्षा गर्मी में हुआ करती है। उत्तर भारत में चक्रवातीय वर्षा जाड़े की ऋतु में होती है।
Related Questions - 1
पाकिस्तान से लगी सीमाओँ वाले भारतीय राज्य कौन से हैं?
A) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर
B) गुजरात, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, राजस्थान
C) जम्मू व कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब
D) जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान
Related Questions - 2
अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?
A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प
Related Questions - 3
कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।
कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 4
पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Related Questions - 5
चावल की कृषि के लिए किस प्रकार की मिट्टी अनुकूल है?
A) चीका प्रधान
B) रेतीली
C) डेल्टा क्षेत्रों की चीका प्रधान दोमट मिट्टी
D) रेगुर मिट्टी