Question :

स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?


A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है

Answer : C

Description :


संसार की अधिकांश वर्षा पर्वतकृत ही होती है। संवहनीय वर्षा विषुवत रेखीय प्रदेश में दो पहर के बाद होती है।

 

चक्रवातों के कारण होने वाली वर्षा चक्रवातीय वर्षा कहते हैं।

 

उष्ण क्षेत्रों में चक्रवातीय वर्षा गर्मी में हुआ करती है। उत्तर भारत में चक्रवातीय वर्षा जाड़े की ऋतु में होती है।


Related Questions - 1


किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?


A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer

Related Questions - 4


________ के समय दक्षिणी ध्रुव पर लगातार प्रकाश रहता है।


A) शीत अयनांत
B) ग्रीष्म अयनांत
C) बसंत विषुव
D) पतझड़ विषुव

View Answer

Related Questions - 5


टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?


A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु

View Answer