Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादक किस राज्य में होता है?


A) मध्य प्रदेश
B) उड़ीसा
C) बिहार
D) असम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 3


ओस की उत्पत्ति तब होती है जब


A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध ‘अंगुलियोंनुमा (Finger) झील क्षेत्र’ कहाँ स्थित है?


A) आस्ट्रेलिया में
B) आस्ट्रिया में
C) संयुक्त राज्य अमरीका में
D) ब्रिटेन में

View Answer

Related Questions - 5


लाल मिर्च के उत्पादन में कौन सा राज्य अग्रणी है?


A) पंजाब
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) कर्नाटक

View Answer