Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।

 

कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


गंगा-सिंधु मैदान में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है 


A) पोडजोल
B) जलोढ़
C) लैटराइट
D) रेगुर

View Answer

Related Questions - 3


संसार में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश _____ है।


A) चीन
B) रुस
C) जापान
D) नार्वे

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा शहर अंगूरों की पैदावर के लिए प्रसिद्ध है?


A) नासिक
B) नागपुर
C) सोलापुर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर गठन सर्वप्रथम कब हुआ ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1956

View Answer