Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


किस देश को संसार का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है ?


A) भारत
B) क्यूबा
C) रुस
D) ब्राजील

View Answer

Related Questions - 2


स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?


A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है

View Answer

Related Questions - 3


भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।


A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


रुस के स्टेपी प्रदेश के प्राचीन निवासी हैं


A) किर्गीज
B) तुआरेग
C) बुशमैन
D) भील

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किन के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?


A) पृथ्वी तथा सूर्य
B) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C) बृहस्पति तथा सूर्य
D) कुबेर तथा सूर्य

View Answer