Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


याकूत लोगों का निवास क्षेत्र ______है।


A) ईरान
B) रुसी टुंड्रा
C) केन्या
D) उत्तर भारत

View Answer

Related Questions - 2


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer

Related Questions - 3


मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?


A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट

View Answer

Related Questions - 4


पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-


A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी

View Answer

Related Questions - 5


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer