Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?


A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


भारत में एंटीमनी का प्रमुख उत्पादक कौन सा राज्य है?


A) पंजाब
B) बिहार
C) उड़ीसा
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


कॉफी पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है?


A) बीज
B) फूल
C) तना
D) पत्ते

View Answer

Related Questions - 5


कोयना परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य __________________   रहा है।


A) बाढ़ नियंत्रण
B) जल विद्युत उत्पादन
C) ताप विद्युत उत्पादन
D) वन्य जीव संरक्षण

View Answer