Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


जींस तथा जैफ्रीज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?


A) हिट एंड रन सिद्धांत
B) ज्वारीय सिद्धांत
C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
D) गैसीय सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्मिद् है?


A) सरसों का
B) अमरबेल का
C) करील का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘आइसोहैल’_______की सममान रेखाएं होती है।


A) धूप
B) पौधों के फूल खिलने के समय
C) वर्षा
D) बादलों

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी तथा दक्षिणी कोरिया के बीच सीमा को क्या नाम दिया जाता है ?


A) रैडक्लिफ रेखा
B) 38वीं अक्षांश रेखा
C) 49वीं अक्षांस रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 5


कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

View Answer