Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?


A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है

View Answer

Related Questions - 2


विश्व के कुल भू-भागीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितने प्रतिशत है?


A) 2.4%
B) 3.5%
C) 16.4%
D) 19.2%

View Answer

Related Questions - 3


पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा सांझी है ?


A) जम्मू तथा कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
C) पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात
D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 5


यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-


A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में

View Answer