Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश

View Answer

Related Questions - 2


मुर्रा शब्द से क्या अर्थ है ? 


A) गाय की एक नस्ल
B) भैंस की एक नस्ल
C) बकरी की एक नस्ल
D) भेड़ की एक नस्ल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित राज्यों की सही राजधानी को सुमेल करें।

 

A. मिजोरम           1. इऩ्फाल

B. नागालैण्ड          2. ईटानगर

C. अरुणाचल प्रदेश   3. कोहिमा

D. मणिपुर            4. आइजोल


A) A-1, B- 2, C-3, D-4
B) A-3, B-4, C-2, D- 1
C) A-4, B -3, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-1, D-2

View Answer

Related Questions - 4


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?


A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर

View Answer