Question :

अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

Answer : C

Description :


ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।


Related Questions - 1


कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?


A) पालनी
B) नीलगिरि
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 2


‘BHEL’ की प्रमुख उत्पादन इकाइयों कहां स्थित है?


A) भोपाल, हैदराबाद, पिंजौर
B) हरिद्वार, तिरुचिरापल्ली, श्रीनगर
C) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
D) भोपाल, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली

View Answer

Related Questions - 3


कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती हैं?


A) गुजरात
B) उड़ीसा
C) त्रिपुरा
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सा द्वीप है?


A) लक्षद्वीप
B) रामेश्वरम्
C) नाद्रिका
D) म्यांमार

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?


A) लैटेराइट
B) काली मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) पंक

View Answer