Question :

किस राज्य में कुल भूमि के प्रतिशत के दृष्टिकोण से सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) पंजाब

Answer : D

Description :


सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत पंजाब (90.8%), शुद्ध बोये गये क्षेत्र का सबसे कम सिंचित क्षेत्र सिंचित क्षेत्र (7.3%) है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय पोत डिजाइन तथा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।


A) कोच्चि
B) विशाखापतनम
C) मुंबई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 2


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।

कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली हुई है?


A) 12 नॉटिकल मील
B) 6 नॉटिकल मील
C) 15 नॉटिकल मील
D) 10 नॉटिकल मील

View Answer