Question :

कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Answer : A

Description :


संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।

 

भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।

 

भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।

 

धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।


Related Questions - 1


गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

View Answer

Related Questions - 2


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer

Related Questions - 4


समुद्री जल में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है?


A) सोडियम
B) क्लोरीन
C) आयोडीन
D) पोटाशियम

View Answer

Related Questions - 5


अनुसुपा एक गर्म पानी का स्त्रोत, उड़ीसा के किस जिले में स्थित है?


A) अंगुल
B) कालाहांडी
C) कटक
D) कोरापुट

View Answer