कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
‘गल्फ स्ट्रीम’ क्या है ?
A) अंध महासागर की एक ठण्डी धारा
B) प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा
C) अंध महासागर की एक गर्म धारा
D) प्रशांत महासागर की एक गर्म धारा
Related Questions - 2
ओबरा किस के लिए जाना जाता है?
A) एक नई तेल शोधशाला
B) ताप विद्युत घर
C) एक नया ऐल्यूमीनियम संयंत्र
D) पक्षी विहार
Related Questions - 3
ब्लिज़ार्ड नाम की पवनें ________ क्षेत्र की विशेषता हैं।
A) भूमध्य रेखीय
B) ऊष्णकटिबंधीय
C) अंटार्कटिका
D) शीतोष्ण कटिबन्धीय
Related Questions - 4
भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।
A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि
Related Questions - 5
पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी