कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?
A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात
Related Questions - 2
जींस तथा जेफरीज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?
A) हिट एंड रन सिद्धांत
B) ज्वारीय सिद्धांत
C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
D) गैसीय सिद्धांत
Related Questions - 3
डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है ?
A) भूमध्य रेखा के निकट
B) ध्रुवीय क्षेत्रों के निकट
C) कर्क रेखा पर
D) मकर रेखा पर
Related Questions - 4
दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -
A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।
Related Questions - 5
जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
A) लुप्तप्राय वन्य प्रजातियों का संरक्षण
B) टाइगर तथा मगरमच्छों का संरक्षण
C) सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण
D) वन्य उत्पादों का समुचित उपयोग