कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
‘गल्फ स्ट्रीम’ क्या है ?
A) अंध महासागर की एक ठण्डी धारा
B) प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा
C) अंध महासागर की एक गर्म धारा
D) प्रशांत महासागर की एक गर्म धारा
Related Questions - 2
जल के ठोस अवस्था से सीधे ही जलवाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को _____ कहते हैं |
A) संघनन
B) हिमपात
C) उर्ध्वपातन
D) वर्षण
Related Questions - 3
पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा सांझी है ?
A) जम्मू तथा कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
C) पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात
D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान
Related Questions - 4
Related Questions - 5
जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।
(i) नाइट्रोजन से युक्त
(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त
(iii) काफी उपजाऊ
(iv) जोतने में आसान
A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii