Question :

कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Answer : A

Description :


संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।

 

भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।

 

भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।

 

धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।


Related Questions - 1


शीतोष्ण घास भूमि क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?


A) खजूर
B) रसदार फल
C) खाद्यान्न
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा सही नहीं है?


A) गेहूँ-रबी
B) चना-खरीफ
C) चावल-खरीफ
D) जौ-रबी

View Answer

Related Questions - 3


भारत में गुलाब का बड़े पैमाने पर उत्पादन कहाँ होता है?


A) कश्मीर के अनंतनाग
B) दिल्ली के आस-पास
C) अजमेर की पुष्कर घाटी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मैन्ग्रोव किसे कहा जाता है?


A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु

View Answer

Related Questions - 5


कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

View Answer