कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?
A) लगभग 25ᵒ से.
B) लगभग 30ᵒ से.
C) लगभग 35ᵒ से.
D) लगभग 45ᵒ से.
Related Questions - 2
भारत में आधिकांश वर्षण किस प्रकार का होता है ?
A) चक्रवातीय
B) संवहनीय
C) पर्वतकृत
D) वाताग्रीय
Related Questions - 3
किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?
A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड
Related Questions - 4
कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?
A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती
Related Questions - 5
प्रसिद्ध ‘अंगुलियोंनुमा (Finger) झील क्षेत्र’ कहाँ स्थित है?
A) आस्ट्रेलिया में
B) आस्ट्रिया में
C) संयुक्त राज्य अमरीका में
D) ब्रिटेन में