Question :

कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Answer : A

Description :


संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।

 

भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।

 

भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।

 

धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।


Related Questions - 1


समोच्च रेखाओँ को __________ भी कहते है।


A) आइसोपोटैन्शल
B) आइसोथर्म
C) आइसोहाइपरस
D) आइसोहाइट

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

View Answer

Related Questions - 4


कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?


A) 6612 अक्षांश रेखा
B) 0 अक्षांश रेखा
C) 2312 अक्षांश रेखा
D) 2212 अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 5


गंगा-सिंधु मैदान में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है 


A) पोडजोल
B) जलोढ़
C) लैटराइट
D) रेगुर

View Answer