कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
क्षोभमण्डल की मोटाई (ऊंचाई) में ______ ऋतु में वृद्धि हो जाती है।
A) ग्रीष्म
B) शीत
C) बसंत
D) पतझड़
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?
A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी
Related Questions - 4
स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?
A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है
Related Questions - 5
सर्वप्रथम STD सेवा किन नगरों के मध्य आरंभ हुई थी?
A) दिल्ली तथा मुंबई
B) दिल्ली तथा कोलकाता
C) कानपुर तथा दिल्ली
D) कानपुर तथा लखनऊ