कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
उत्तरी तथा दक्षिणी कोरिया के बीच सीमा को क्या नाम दिया जाता है ?
A) रैडक्लिफ रेखा
B) 38वीं अक्षांश रेखा
C) 49वीं अक्षांस रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख पोषक तत्व हैं ?
(i) फॉस्फोरस
(ii) लोहा
(iii) कार्बन
(iv) नाइट्रोजन
A) i तथा iv
B) i, ii तथा iii
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
संसार में गंधक का सबसे बड़ा उत्पादक ________ है।
A) यू.एस.ए.
B) रुस
C) जापान
D) मैक्सिको
Related Questions - 4
सोडियम क्लोराइड के अतिरिक्त कौन से पदार्थ का व्यवसायिक उत्पादन समुद्री जल से किया जाता है?
A) रेडियम
B) आयोडीन
C) थोरियम
D) मैंगनीज
Related Questions - 5
अधिकतर भारतीयों का सम्बन्ध _________समूह से है ।
A) कॉकेसायड
B) नीग्रोआयड
C) आस्ट्रेलायड
D) मंगोलायड