कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?
A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी
Related Questions - 2
भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सा द्वीप है?
A) लक्षद्वीप
B) रामेश्वरम्
C) नाद्रिका
D) म्यांमार
Related Questions - 3
बीज से उत्पन्न किए गए पौधे को पुनः रोपकर निम्नलिखित में से किसकी खेती होती है?
A) मक्का
B) धान
C) चारा
D) गन्ना
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी की पैदावार सबसे अधिक होती है?
A) कुर्ग
B) मैसूर
C) हुबली
D) बेल्लारी