कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?
A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश
Answer : A
Description :
संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।
भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।
भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।
धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।
Related Questions - 1
एशियाई टुंड्रा के निवासियों में से एक समुदाय ______है।
A) वेद्दा
B) पिग्मी
C) समोयद
D) गाउचो (गुआचो)
Related Questions - 2
कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
A) 661⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
B) 0ᵒ अक्षांश रेखा
C) 231⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
D) 221⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
Related Questions - 3
दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?
A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6
Related Questions - 4
क्षोभमण्डल की मोटाई (ऊंचाई) में ______ ऋतु में वृद्धि हो जाती है।
A) ग्रीष्म
B) शीत
C) बसंत
D) पतझड़
Related Questions - 5
कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?
A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर