Question :

कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Answer : A

Description :


संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।

 

भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।

 

भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।

 

धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।


Related Questions - 1


भारत में संसार के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत भाग है ?


A) 30
B) 20
C) 15
D) 40

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन क्षेत्र इनमें से किसका है?


A) असम
B) तमिलनाडु
C) प.बंगाल
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सी स्थाई पवनें नहीं हैं ?


A) पूर्वी पवनें
B) पछुआ पवनें
C) अपवाही पवनें
D) व्यापारिक पवनें

View Answer