Question :

कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Answer : A

Description :


संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।

 

भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।

 

भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।

 

धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।


Related Questions - 1


भारत संसार में _____का सबसे बड़ा उत्पादक है।


A) मांस
B) पॉर्क
C) मक्खन तथा घी
D) पनीर

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा क्षेत्र मुलायम लकड़ी के वनों के लिए महत्वपूर्ण है ?


A) मानसून प्रदेश
B) मध्य अक्षांशीय मरुस्थल
C) टुंड्रा प्रदेश
D) शीत शीतोष्ण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


सियाचिन है-


A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
D) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन पंजाब की सीमा पर नहीं है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तरांचल

View Answer

Related Questions - 5


मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?

 

(i) विभेदात्मक तापन

(ii) पृथ्वी का घूर्णन

(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना

(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii

View Answer