Question :

कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Answer : A

Description :


संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।

 

भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।

 

भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।

 

धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।


Related Questions - 1


भारतवर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली हुई है?


A) 12 नॉटिकल मील
B) 6 नॉटिकल मील
C) 15 नॉटिकल मील
D) 10 नॉटिकल मील

View Answer

Related Questions - 2


भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहां स्थापित किया गया था?


A) नंगल
B) कोच्चि
C) ट्रॉम्बे
D) सिंदरी

View Answer

Related Questions - 3


कोठागुड्स ताप विद्युत गृह किस राज्य में है?


A) बिहार
B) पश्चिमी बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?


A) लैटेराइट
B) काली मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) पंक

View Answer

Related Questions - 5


एक तेल के कुएं तेल, पानी और गैस का नीचे से ऊपर की ओर क्या क्रम पाया जाता है ?


A) पानी, तेल, गैस
B) तेल, गैस,पानी
C) गैस, पानी, तैल
D) पानी, गैस, तेल

View Answer