Question :

कौन से प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है?


A) स्टेपी प्रदेश
B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
C) मानसून प्रदेश
D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Answer : A

Description :


संसार में सबसे अधिक गेहूँ आज स्टेपी प्रदेश से प्राप्त होता है। अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में स्थित ये प्रदेश गेहूँ उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस प्राकृतिक प्रदेश को ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है।

 

भूमध्यसागरीय खट्टे व रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध है।

 

भूमध्य रेखीय प्रदेश रबर की खेती के लिए मशहूर है संसार के समस्त रबड़ उत्पादन का 90% इन्ही भागों से प्राप्त होता है।

 

धान, चाय, जूट, ऊख मानसूनी प्रदेश की विशिष्ट उपज है। वर्षा की अनिश्चितता ने यहाँ के लोगों को भाग्यवादी बना दिया है।


Related Questions - 1


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 2


संसार में पारे का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?


A) यू.एस.ए
B) कनाडा
C) इटली
D) स्पेन

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मोनो कल्चर एक विशिष्ट लक्षण है-


A) स्थानांरित कृषि व्यवस्था का
B) आजीविका कृषि का
C) व्यापारिक अनाज की कृषि
D) विशिष्ट बागवानी

View Answer

Related Questions - 5


भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।


A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत

View Answer