Question :

सवाना किस जलवायु वर्ग का उपविभाग है? 


A) ऊष्ण कटिबंधीय
B) नम मध्यतापीय
C) शुष्क
D) नम शीत

Answer : A

Description :


आर्द्र उष्ण कटिबंधीय जलवायु प्रदेश में निम्नलिखित प्रकार के जलवायु मिलते हैं-

 

1. उष्ण कटिबंधीय वर्षा प्रचुर वन

2. सवाना वन

3.  मानसूनी जलवायु


Related Questions - 1


भारत में पाई जाने वाली काली मिट्टी किस वर्ग के अंतर्गत आती है 


A) लैटराइट
B) पोडजोल
C) शर्नोजैम
D) जलोढ़

View Answer

Related Questions - 2


कौन सी चट्टान जौविक चट्टान है 


A) मार्बल
B) कोयला
C) ग्रेनाइट
D) स्लेट

View Answer

Related Questions - 3


भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है-


A) केप कोमोरीन
B) कैलीमेरे बिन्दु
C) नीकोबार आइसलैण्ड में इन्दिरा बिन्दु
D) त्रिवेन्द्रम में कोवलम

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

View Answer