Question :

सवाना किस जलवायु वर्ग का उपविभाग है? 


A) ऊष्ण कटिबंधीय
B) नम मध्यतापीय
C) शुष्क
D) नम शीत

Answer : A

Description :


आर्द्र उष्ण कटिबंधीय जलवायु प्रदेश में निम्नलिखित प्रकार के जलवायु मिलते हैं-

 

1. उष्ण कटिबंधीय वर्षा प्रचुर वन

2. सवाना वन

3.  मानसूनी जलवायु


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?


A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 3


भूमध्यसागरीय वर्ग के अंतर्गत ________________  के निवासियों को भी सम्मिलित किया जाता है।


A) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह
B) पश्चिमी बंगाल तथा उड़ीसा
C) पंजाब तथा उत्तर प्रदेश
D) उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि-विधा ईकोफ्रेंडली है?


A) ऑर्गेनिक फार्मिग
B) शिफ्टिंग कल्टीवेशन
C) ऐसी किस्मों की खेती जो अधिक उपज देती हो
D) काँच के घरों में पादप उगाना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख पोषक तत्व हैं ?

 

(i) फॉस्फोरस

(ii) लोहा

(iii) कार्बन

(iv) नाइट्रोजन


A) i तथा iv
B) i, ii तथा iii
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer