Question :

सवाना किस जलवायु वर्ग का उपविभाग है? 


A) ऊष्ण कटिबंधीय
B) नम मध्यतापीय
C) शुष्क
D) नम शीत

Answer : A

Description :


आर्द्र उष्ण कटिबंधीय जलवायु प्रदेश में निम्नलिखित प्रकार के जलवायु मिलते हैं-

 

1. उष्ण कटिबंधीय वर्षा प्रचुर वन

2. सवाना वन

3.  मानसूनी जलवायु


Related Questions - 1


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?


A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 4


‘इको-साउंडिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है ।


A) समुद्र की गहराई नापने के लिए
B) ध्वनि तरंगों का वेग मापने के लिए
C) भूकम्पीय तरंगों को मापने के लिए
D) वायुमण्डल में वायु का घनत्व मापने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी

View Answer