Question :

दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?


A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.

View Answer

Related Questions - 2


उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

View Answer

Related Questions - 3


भारत का मानक समय (स्टैण्डर्ड टाइम) कितने देशान्तर का स्थानीय समय है?


A) 81 पूर्व देशान्तर
B) 82.5 पूर्व देशान्तर
C) 84 पूर्व देशान्तर
D) 86 पूर्व देशान्तर

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।

 

कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


कांगो रिपब्लिक किस खनिज के उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है ?


A) कोयला
B) हीरा
C) पैट्रोलियम
D) सीसा

View Answer