Question :
A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।
Answer : C
दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -
A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?
A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर
Related Questions - 2
_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।
A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले
Related Questions - 3
भारत का मानक समय (स्टैण्डर्ड टाइम) कितने देशान्तर का स्थानीय समय है?
A) 81ᵒ पूर्व देशान्तर
B) 82.5ᵒ पूर्व देशान्तर
C) 84ᵒ पूर्व देशान्तर
D) 86ᵒ पूर्व देशान्तर
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?
(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध
(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून
(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण
(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण
A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 5
संरक्षित वन (Reserved forest) से क्या तात्पर्य है ?
A) केवल पशु चारण के लिए संरक्षित वन।
B) आखेट के लिए सुरक्षित वन।
C) एक ऐसा वन जहां पशुचारण पर रोक लगी होती है तथा इसका उपयोग केवल वाणिज्यिक कार्यो के लिए होता है।
D) जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षित वन ।