Question :

अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?


A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प

Answer : A

Description :


अधिकांश भारतीय प्रोटोआस्ट्रेलॉइड समूह से संबंधित हैं अधिकांश यूरोपीय कॉकेशियन समूह से संबंध रखते हैं।

 

मंगोलायड विश्व का सबसे बड़ा प्रजातीय समूह (43%) है

 

नीग्रोइड प्रजाति मुख्यतः अफ्रीका एवं प्रशांत महासागर के द्वीपों पर निवास करती है।


Related Questions - 1


कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

View Answer

Related Questions - 2


वाष्प दाब से क्या तात्पर्य है ?


A) वायु में जलवाष्प की उपस्थिति
B) कुल वायुदाब
C) वायुमण्डल के केवल जलवाष्प की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होने वाला वायुदाब
D) बादलों में वायुदाब

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


चाय, काफी तथा शीतोष्ण फलों के बाग सामान्यतया ___________मिट्टी के क्षेत्रों में लगाए जाते हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) डेल्टा मिट्टी
D) पर्वतीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer