Question :

कोंकण तट किसके बीच फैला हुआ है?


A) गोवा व कोचीन
B) गोवा व मुम्बई
C) गोवा और दमन
D) गोवा व दीव

Answer : B

Description :


भारत के पश्चिमी तट को गोवा से उत्तरी भाग को कोंकण तट कहते हैं तथा गोवा के दक्षिण मालाबार तट कहते हैं।

 

मुम्बई से गोवा का तट कोंकण तट कहलाता है।

 

गोवा से मैंगलोर कनारा तट/कर्नाटक तट

 

मैंगलोर से कन्याकुमारी तक मालावार तट कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा किसी पड़ोसी देश को नहीं छूती?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


भारत के कुल पशुधन में कितने प्रतिशत पशु अच्छी नस्ल के है ?


A) लगभग 15
B) लगभग 25
C) लगभग 50
D) लगभग 35

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?


A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर

View Answer

Related Questions - 4


भारत में मुख्यतः कहवा के दो किस्म अरेबिका एवं रोबेस्टा का उत्पादन किया जाता है।


A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) असम

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थल है-


A) लेह
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) जयपुर

View Answer