Question :

कोंकण तट किसके बीच फैला हुआ है?


A) गोवा व कोचीन
B) गोवा व मुम्बई
C) गोवा और दमन
D) गोवा व दीव

Answer : B

Description :


भारत के पश्चिमी तट को गोवा से उत्तरी भाग को कोंकण तट कहते हैं तथा गोवा के दक्षिण मालाबार तट कहते हैं।

 

मुम्बई से गोवा का तट कोंकण तट कहलाता है।

 

गोवा से मैंगलोर कनारा तट/कर्नाटक तट

 

मैंगलोर से कन्याकुमारी तक मालावार तट कहा जाता है।


Related Questions - 1


आस्ट्रेलिया में सबसे लम्बा दिन ______ होगा।


A) 21 जून
B) 22 सितम्बर
C) 22 दिसम्बर
D) 23 मार्च

View Answer

Related Questions - 2


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?


A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.

View Answer

Related Questions - 4


भारत में पहला स्वचालित टेलीफोन एक्सचेंस कब और कहां स्थापित किया गया?


A) 1940, दिल्ली
B) 1913, कोलकाता
C) 1913, शिमला
D) 1918, मुंबई

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer