Question :

कोंकण तट किसके बीच फैला हुआ है?


A) गोवा व कोचीन
B) गोवा व मुम्बई
C) गोवा और दमन
D) गोवा व दीव

Answer : B

Description :


भारत के पश्चिमी तट को गोवा से उत्तरी भाग को कोंकण तट कहते हैं तथा गोवा के दक्षिण मालाबार तट कहते हैं।

 

मुम्बई से गोवा का तट कोंकण तट कहलाता है।

 

गोवा से मैंगलोर कनारा तट/कर्नाटक तट

 

मैंगलोर से कन्याकुमारी तक मालावार तट कहा जाता है।


Related Questions - 1


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में कुल भूमि के प्रतिशत के दृष्टिकोण से सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य में लिग्नाइट सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

View Answer

Related Questions - 5


वायुमण्डल में उपस्थित कौन सी गैस पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है


A) मीथेन
B) नाइट्रोजन
C) ओजोन
D) हीलियम

View Answer