Question :

कोंकण तट किसके बीच फैला हुआ है?


A) गोवा व कोचीन
B) गोवा व मुम्बई
C) गोवा और दमन
D) गोवा व दीव

Answer : B

Description :


भारत के पश्चिमी तट को गोवा से उत्तरी भाग को कोंकण तट कहते हैं तथा गोवा के दक्षिण मालाबार तट कहते हैं।

 

मुम्बई से गोवा का तट कोंकण तट कहलाता है।

 

गोवा से मैंगलोर कनारा तट/कर्नाटक तट

 

मैंगलोर से कन्याकुमारी तक मालावार तट कहा जाता है।


Related Questions - 1


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

View Answer

Related Questions - 3


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 4


नेपानगर निम्न में से संबंधित है-


A) पेपर मिल
B) वस्त्र मिल
C) सीमेंट मिल
D) चीनी मिल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा किसी पड़ोसी देश को नहीं छूती?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer