Question :

कोंकण तट किसके बीच फैला हुआ है?


A) गोवा व कोचीन
B) गोवा व मुम्बई
C) गोवा और दमन
D) गोवा व दीव

Answer : B

Description :


भारत के पश्चिमी तट को गोवा से उत्तरी भाग को कोंकण तट कहते हैं तथा गोवा के दक्षिण मालाबार तट कहते हैं।

 

मुम्बई से गोवा का तट कोंकण तट कहलाता है।

 

गोवा से मैंगलोर कनारा तट/कर्नाटक तट

 

मैंगलोर से कन्याकुमारी तक मालावार तट कहा जाता है।


Related Questions - 1


__________पंजाब की एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है।


A) कपास
B) जूट
C) मनीला हैम्प
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 2


कच्छ का भूदृश्य है-


A) निम्नस्थ समतल तथा बालुकामय मैदान
B) अच्छी फसल वाली उपजाऊ भूमि
C) केवल बालू
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

View Answer

Related Questions - 4


सोडियम क्लोराइड के अतिरिक्त कौन से पदार्थ का व्यवसायिक उत्पादन समुद्री जल से किया जाता है?


A) रेडियम
B) आयोडीन
C) थोरियम
D) मैंगनीज

View Answer

Related Questions - 5


बांग्लादेश से भारत का कौन-सा राज्य सटा नहीं है?


A) मणिपुर
B) मेघालय
C) प.बंगाल
D) त्रिपुरा

View Answer