Question :

भारत का मानक समय (स्टैण्डर्ड टाइम) कितने देशान्तर का स्थानीय समय है?


A) 81 पूर्व देशान्तर
B) 82.5 पूर्व देशान्तर
C) 84 पूर्व देशान्तर
D) 86 पूर्व देशान्तर

Answer : B

Description :


82.5 पूर्व देशान्तर


Related Questions - 1


पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-


A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी

View Answer

Related Questions - 2


सह्राद्रि पर्वत स्थित है


A) पश्चिम बंगाल में
B) उड़ीसा में
C) कश्मीर में
D) महाराष्ट्र में

View Answer

Related Questions - 3


लैटराइटीकरण का प्रकम ________क्षेत्रों में सम्पन्न होता है।


A) ऊष्ण आर्द्र
B) अक्षम अपवाह
C) शीत शीतोष्ण
D) नदी घाटी

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer