Question :

वह मिट्टी जिसका रंग लौह आक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है।


A) रेगुर
B) बांगर
C) लैट्राइट
D) क्षारीय

Answer : C

Description :


रेगुर मिट्टी का रंग काला लौह आo की उपस्थिति के कारण है।

 

लेटेराइट मिट्टी ईट जैसी लाल रंग की होती है। कंकड़ पत्थर की प्रधानता होती है. यह कृषि के योग्य नहीं होती है।

 

बांगर पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्मिद् है?


A) सरसों का
B) अमरबेल का
C) करील का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 3


भारत की पश्चिम से पूर्व की दूरी लगभग कितनी किमी. है?


A) 3000 किमी.
B) 2900 किमी.
C) 2700 किमी.
D) 2800 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


भारत में जीवन प्रत्याशा


A) पुरुषों में अधिक है।
B) स्त्रियों में अधिक है।
C) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में तुलनीय नहीं है क्योंकि यह बदलती रहती हैं।

View Answer