Question :

वह मिट्टी जिसका रंग लौह आक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है।


A) रेगुर
B) बांगर
C) लैट्राइट
D) क्षारीय

Answer : C

Description :


रेगुर मिट्टी का रंग काला लौह आo की उपस्थिति के कारण है।

 

लेटेराइट मिट्टी ईट जैसी लाल रंग की होती है। कंकड़ पत्थर की प्रधानता होती है. यह कृषि के योग्य नहीं होती है।

 

बांगर पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहते हैं।


Related Questions - 1


चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।


A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?


A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 3


‘विली-विली’ से क्या तात्पर्य है ?


A) आस्ट्रेलिया के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।
B) भूकम्प।
C) अत्याधिक उच्च ज्वार।
D) भारत के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।

View Answer

Related Questions - 4


बंगाल में चावल की खेती किस प्रकार की कृषि का उदाहरण है ?


A) वाणिज्यिक खाद्यान्न खेती
B) आत्मनिर्वाही खाद्यान्न कृषि
C) वाणिज्यिक बागाती कृषि
D) मशीनीकृत वाणिज्यिक कृषि

View Answer

Related Questions - 5


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer