Question :
A) रेगुर
B) बांगर
C) लैट्राइट
D) क्षारीय
Answer : C
वह मिट्टी जिसका रंग लौह आक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है।
A) रेगुर
B) बांगर
C) लैट्राइट
D) क्षारीय
Answer : C
Description :
रेगुर मिट्टी का रंग काला लौह आo की उपस्थिति के कारण है।
लेटेराइट मिट्टी ईट जैसी लाल रंग की होती है। कंकड़ पत्थर की प्रधानता होती है. यह कृषि के योग्य नहीं होती है।
बांगर पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहते हैं।
Related Questions - 1
नदियों के किनारे वृक्ष क्यों लगाए जाते हैं ?
A) बाढ़ रोकने के लिए
B) छाया के लिए
C) अपरदन को रोकने के लिए
D) प्रदूषण को रोकने के लिए
Related Questions - 2
भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।
A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें
Related Questions - 3
कोयना परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य __________________ रहा है।
A) बाढ़ नियंत्रण
B) जल विद्युत उत्पादन
C) ताप विद्युत उत्पादन
D) वन्य जीव संरक्षण
Related Questions - 4
भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है-
A) असम
B) केरल
C) कर्नाटक
D) पश्चिम बंगाल
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?
A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।