Question :

निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

Answer : C

Description :


जौ एवं सरसों रबी फसल है।

 

मक्का, ज्वार बाजरा एवं चावल खरीफ फसल है। खरीफ फसल की बुआई जुलाई अगस्त में की जाती है और अक्टूबर-नवम्बर में काट ली जाती है रबी फसल अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती है एवं मार्च-अप्रैल मे काट ली जाती है।


Related Questions - 1


भारत का एक राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है _________है।


A) जम्मू तथा कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) बिहार
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 2


अम्बैसेडर कारें कहां बनाई जाती हैं?


A) मुंबई
B) दिल्ली
C) कोलकाता
D) बंगलौर

View Answer

Related Questions - 3


फैरल का नियम किस से संबंधित है 


A) पवनों की दिशा
B) पवनों का वेग
C) तरंगों की तीव्रता
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्य एशिया के अधिकतर निवासी ______समुदाय से संबंधित हैं।


A) अल्पाइन
B) भूमध्यसागरीय
C) नॉर्डिक
D) नीग्रो

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध करीबा बांध किस नदी पर है ?


A) नील
B) नाइजर
C) जाम्बेजी
D) अमेजन

View Answer