Question :

निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?


A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई

Answer : D

Description :


मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।

 

इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।

 

मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।

 

इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।

 

एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।

 

बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।


Related Questions - 1


’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

View Answer

Related Questions - 2


कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रेणी में से होकर गुजरती है?


A) वेस्टर्न घाट
B) ईस्टर्न घाट
C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 3


‘साइलैंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के रुप में जाना जाता था?


A) नागालैण्ड
B) मणिपुर
C) अरुणाचल प्रदेश
D) असम

View Answer

Related Questions - 5


जल के ठोस अवस्था से सीधे ही जलवाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को _____ कहते हैं |


A) संघनन
B) हिमपात
C) उर्ध्वपातन
D) वर्षण

View Answer