निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?
A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई
Answer : D
Description :
मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।
इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।
मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।
इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।
एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।
बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
Related Questions - 1
दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?
A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6
Related Questions - 2
तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?
A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक
Related Questions - 3
एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?
A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि
Related Questions - 4
भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर गठन सर्वप्रथम कब हुआ ?
A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1956
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सी स्थाई पवनें नहीं हैं ?
A) पूर्वी पवनें
B) पछुआ पवनें
C) अपवाही पवनें
D) व्यापारिक पवनें