Question :

निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?


A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई

Answer : D

Description :


मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।

 

इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।

 

मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।

 

इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।

 

एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।

 

बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।


Related Questions - 1


किसी पर्वत के पवनों से विमुख ढाल पर वर्षा नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को _________क्षेत्र कहा जाता है।


A) शुष्क
B) मरुस्थल
C) वृष्टिछाया
D) अभिवहनीय शुष्क

View Answer

Related Questions - 2


भारत में गन्ना लगभग _________________ में पूर्ण विकसित होता है।


A) 5 महीने
B) 3 महीने
C) 7 महीने
D) 12 महीने

View Answer

Related Questions - 3


जींस तथा जेफरीज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?


A) हिट एंड रन सिद्धांत
B) ज्वारीय सिद्धांत
C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
D) गैसीय सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 4


बांग्लादेश से भारत का कौन-सा राज्य सटा नहीं है?


A) मणिपुर
B) मेघालय
C) प.बंगाल
D) त्रिपुरा

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?


A) अनाइमुडी
B) दोदाबेट्टा
C) अमरकंटक
D) महेन्द्र गिरि

View Answer