निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?
A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई
Answer : D
Description :
मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।
इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।
मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।
इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।
एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।
बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
Related Questions - 1
मध्य एशिया के अधिकतर निवासी ______समुदाय से संबंधित हैं।
A) अल्पाइन
B) भूमध्यसागरीय
C) नॉर्डिक
D) नीग्रो
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन से देश की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा भारत से जुड़ी है?
A) बांग्लादेश
B) चीन
C) भूटान
D) पाकिस्तान
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
A) चाय को कॉफी की अपेक्षा अधिक ऊंचाई पर उगाया जाता है।
B) चाय को कॉफी से कम ऊंचाई पर उगाया जाता है।
C) ऊंचाई महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि कॉफी के लिए छाया अधिक महत्वपूर्ण है।
D) उपरोक्त में से कोई भी कथन सही नहीं हैं।
Related Questions - 4
भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समूद्र तट की लम्बाई लगभग ________________ किमीo है-
A) 5700
B) 5900
C) 6100
D) 6300
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लवणता सर्वाधिक है
A) हिन्द महासागर
B) लाल सागर
C) उत्तरी प्रशांत महासागर
D) उत्तरी अंध महासागर