Question :

निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?


A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई

Answer : D

Description :


मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।

 

इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।

 

मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।

 

इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।

 

एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।

 

बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।


Related Questions - 1


भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?


A) मक्का
B) चावल
C) गेहूँ
D) ज्वार

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?


A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 3


भारत में STD सेवा कब आरंभ हुई ?


A) 1960
B) 1958
C) 1974
D) 1952

View Answer

Related Questions - 4


भारत का देशान्तरीय विस्तार है?


A) 687’E - 9725’E
B) 678’E - 9852’E
C) 578’E - 9725’E
D) 65E - 95E

View Answer

Related Questions - 5


बिन्दीबू लोग कहां के निवासी है ?


A) कनाडा
B) दक्षिणी अमेरिका
C) उत्तरी यूरोप
D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer