निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?
A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई
Answer : D
Description :
मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।
इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।
मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।
इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।
एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।
बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
नारियल के अधिकतम पेड़ होने वाला (जिला) कौन सा है?
A) दक्षिण कन्नड़
B) चित्रदुर्गा
C) हासन
D) तुमकूर
Related Questions - 3
सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?
A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल
Related Questions - 4
वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।
A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु
Related Questions - 5
कौन-सा क्षेत्र मुलायम लकड़ी के वनों के लिए महत्वपूर्ण है ?
A) मानसून प्रदेश
B) मध्य अक्षांशीय मरुस्थल
C) टुंड्रा प्रदेश
D) शीत शीतोष्ण प्रदेश