Question :

निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?


A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई

Answer : D

Description :


मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।

 

इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।

 

मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।

 

इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।

 

एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।

 

बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।


Related Questions - 1


भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सा द्वीप है?


A) लक्षद्वीप
B) रामेश्वरम्
C) नाद्रिका
D) म्यांमार

View Answer

Related Questions - 2


डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है ?


A) भूमध्य रेखा के निकट
B) ध्रुवीय क्षेत्रों के निकट
C) कर्क रेखा पर
D) मकर रेखा पर

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


‘इको-साउंडिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है ।


A) समुद्र की गहराई नापने के लिए
B) ध्वनि तरंगों का वेग मापने के लिए
C) भूकम्पीय तरंगों को मापने के लिए
D) वायुमण्डल में वायु का घनत्व मापने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer