Question :

निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?


A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई

Answer : D

Description :


मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।

 

इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।

 

मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।

 

इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।

 

एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।

 

बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।


Related Questions - 1


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?


A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

View Answer

Related Questions - 4


इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?


A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 5


मुर्रा शब्द से क्या अर्थ है ? 


A) गाय की एक नस्ल
B) भैंस की एक नस्ल
C) बकरी की एक नस्ल
D) भेड़ की एक नस्ल

View Answer