निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?
A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई
Answer : D
Description :
मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।
इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।
मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।
इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।
एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।
बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
Related Questions - 1
‘ब्लैक आर्म’ किस फसल को हानि पहुंचाने वाली बीमारी है ?
A) बाजरा
B) गन्ना
C) कपास
D) चावल
Related Questions - 2
तांबा – सोना – लोहा – कोयला निम्नलिखित में से किनसे संबंधित हैं?
A) कोलार – कुद्रेमुख – खेतड़ी - झरिया
B) खेतड़ी – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया
C) कुद्रेमुख – कोलार – खेतड़ी - झरिया
D) कोलार – खेतड़ी – झरिया - कुद्रेमुख
Related Questions - 3
भारत में साक्षरता का अनुपात
A) पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कम है।
B) ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा कम है।
C) पुरुषों में अपेक्षतया अधिक है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
Related Questions - 4
उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।
A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन
Related Questions - 5
भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं
A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन