Question :

निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?


A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई

Answer : D

Description :


मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।

 

इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।

 

मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।

 

इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।

 

एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।

 

बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।


Related Questions - 1


भारत में गुलाब का बड़े पैमाने पर उत्पादन कहाँ होता है?


A) कश्मीर के अनंतनाग
B) दिल्ली के आस-पास
C) अजमेर की पुष्कर घाटी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सीसा का महत्वपूर्ण उत्पादक राज्य ________________ है।


A) मध्य प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


कोयना परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य __________________   रहा है।


A) बाढ़ नियंत्रण
B) जल विद्युत उत्पादन
C) ताप विद्युत उत्पादन
D) वन्य जीव संरक्षण

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?

 

(i) पृथ्वी का घूर्णन

(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा

(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव

(iv) सूर्य का घूर्णन


A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


टोर्नेडो से क्या तात्पर्य है ?


A) एक अति उच्च वायुदाब का क्षेत्र
B) एक अति निम्न वायुदाब का क्षेत्र
C) एक अति ऊंची समुद्री तरंग
D) एक सनातन पवन

View Answer