निम्नलिखित में कौन सी जनजाति पशुचारण करती है?
A) ऐस्कीमो
B) बोड़ो
C) पिग्मी
D) मसाई
Answer : D
Description :
मसाई पूर्वी अफ्रीका के चलवासी पशु पालक, केन्या टाँगाविका व पूर्वी युगाण्डा के पठारी क्षेत्रों में मसाई घुमक्कर पशुचारक के रुप में जीवन निर्वाह करते हैं।
इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पशुपालन है।
मशाई जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन रक्त है।
इसके निवास अण्डाकार झोपड़ी को ‘क्राल’ कहते हैं।
एस्कीमो व पिग्मी- जनजातियाँ आखेटक एवं आहार संग्राहक है। टुण्ड्रा प्रदेश की सभी जनजातियाँ आखेट एवं भोजन संग्रह का कार्य करती हैं।
बोरो-पo आमेजन बेसिन में निवास करने वाली जनजाति हैं। ये आदिम कृषक के रुप में जीवनयापन करते हैं। बोरो अमेरिका में रेड इंडियन के समान है। बोरो जनजाति का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
Related Questions - 1
कुल आबादी में जनजातीय आबादी का अधिकतम प्रतिशत कहाँ है ?
A) नागालैंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भारत का एकमात्र राज्य कौन है जिसकी सीमाएँ सिक्किम से मिलती हैं?
A) असम
B) पश्चिम बंगाल
C) मेघालय
D) अरुणाचल प्रदेश
Related Questions - 4
कच्छ का भूदृश्य है-
A) निम्नस्थ समतल तथा बालुकामय मैदान
B) अच्छी फसल वाली उपजाऊ भूमि
C) केवल बालू
D) पहाड़ी
Related Questions - 5
सुन्दरवन क्षेत्र में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है ?
A) लाल मिट्टी
B) लैटराइट मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी