Question :

चण्डीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?


A) एडविन लुइटेन्स
B) रेडक्लिफ ब्राउन
C) लॉरी बेकर
D) ले कॉरबूसियर

Answer : D

Description :


एडविन लुईटिंयंस एवं हर्बट बेकर नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन, संसद आदि के वास्तुकार हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कृषि कार्य प्रणालियों में से कौन सी एक पारिस्थितिक मित्र है?


A) कार्बनिक खेती
B) स्थानांतरी जुताई
C) उच्च-उत्पाद किस्मों की खेती
D) काँच गृहों (ग्लास हाउस) में पौधे उगाना

View Answer

Related Questions - 2


यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 3


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

View Answer

Related Questions - 5


संसार में गंधक का सबसे बड़ा उत्पादक ________ है।


A) यू.एस.ए.
B) रुस
C) जापान
D) मैक्सिको

View Answer