Question :

मन्नार की खाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के पश्चिम में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

Answer : B

Description :


मन्नार की खाड़ी तमिलनाडु के पूर्व में स्थित है और भारत एवं श्रीलंका को अलग करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?


A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 3


गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

View Answer

Related Questions - 4


नदियों के किनारे वृक्ष क्यों लगाए जाते हैं ?


A) बाढ़ रोकने के लिए
B) छाया के लिए
C) अपरदन को रोकने के लिए
D) प्रदूषण को रोकने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


हिमालय पर्वत श्रेणी की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है-


A) रोहतांग
B) बुर्जिल
C) काराकोरम
D) जोजिला

View Answer