Question :

कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

Answer : C

Description :


कोपेन ने अपने जलवायु वर्गीकरण पद्धति का आधार तापमान तथा वर्षण के मासिक मान को रखा है। वर्गीकरण की इस विधि के अनुसार पाँच जलवायु प्रदेश पहचाने जा सकते हैं।

 

(A) उष्णार्द्र जलवायु

 

(B) शुष्क जलवायु

 

(C) गर्म जलवायु

 

(D) बर्फ जलवायु

 

(E) हिम जलवायु


Related Questions - 1


भारत में जीवन प्रत्याशा


A) पुरुषों में अधिक है।
B) स्त्रियों में अधिक है।
C) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में तुलनीय नहीं है क्योंकि यह बदलती रहती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


टोर्नेडो से क्या तात्पर्य है ?


A) एक अति उच्च वायुदाब का क्षेत्र
B) एक अति निम्न वायुदाब का क्षेत्र
C) एक अति ऊंची समुद्री तरंग
D) एक सनातन पवन

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।

कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer