Question :

कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

Answer : C

Description :


कोपेन ने अपने जलवायु वर्गीकरण पद्धति का आधार तापमान तथा वर्षण के मासिक मान को रखा है। वर्गीकरण की इस विधि के अनुसार पाँच जलवायु प्रदेश पहचाने जा सकते हैं।

 

(A) उष्णार्द्र जलवायु

(B) शुष्क जलवायु

(C) गर्म जलवायु

(D) बर्फ जलवायु

(E) हिम जलवायु


Related Questions - 1


ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?


A) 65’ और 376’
B) 103’ और 401’
C) 84’ और 376’
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिम बंगाल में _________________ जिले हैं।


A) 15
B) 18
C) 19
D) 16

View Answer

Related Questions - 3


चावल उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 4


कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

View Answer

Related Questions - 5


जल के ठोस अवस्था से सीधे ही जलवाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को _____ कहते हैं |


A) संघनन
B) हिमपात
C) उर्ध्वपातन
D) वर्षण

View Answer