Question :

कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

Answer : C

Description :


कोपेन ने अपने जलवायु वर्गीकरण पद्धति का आधार तापमान तथा वर्षण के मासिक मान को रखा है। वर्गीकरण की इस विधि के अनुसार पाँच जलवायु प्रदेश पहचाने जा सकते हैं।

 

(A) उष्णार्द्र जलवायु

(B) शुष्क जलवायु

(C) गर्म जलवायु

(D) बर्फ जलवायु

(E) हिम जलवायु


Related Questions - 1


भारत में पहला स्वचालित टेलीफोन एक्सचेंस कब और कहां स्थापित किया गया?


A) 1940, दिल्ली
B) 1913, कोलकाता
C) 1913, शिमला
D) 1918, मुंबई

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 3


किस मिट्टी के प्राकृतिक नवीकरण के कारण इसमें उर्वरकों के उपयोग की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) शुष्क क्षेत्रों की भूरी मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


कोठागुड्स ताप विद्युत गृह किस राज्य में है?


A) बिहार
B) पश्चिमी बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer