Question :

कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

Answer : C

Description :


कोपेन ने अपने जलवायु वर्गीकरण पद्धति का आधार तापमान तथा वर्षण के मासिक मान को रखा है। वर्गीकरण की इस विधि के अनुसार पाँच जलवायु प्रदेश पहचाने जा सकते हैं।

 

(A) उष्णार्द्र जलवायु

 

(B) शुष्क जलवायु

 

(C) गर्म जलवायु

 

(D) बर्फ जलवायु

 

(E) हिम जलवायु


Related Questions - 1


__________पंजाब की एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है।


A) कपास
B) जूट
C) मनीला हैम्प
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 2


ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?


A) 65’ और 376’
B) 103’ और 401’
C) 84’ और 376’
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मोनो कल्चर एक विशिष्ट लक्षण है-


A) स्थानांरित कृषि व्यवस्था का
B) आजीविका कृषि का
C) व्यापारिक अनाज की कृषि
D) विशिष्ट बागवानी

View Answer

Related Questions - 4


भारत की पश्चिम से पूर्व की दूरी लगभग कितनी किमी. है?


A) 3000 किमी.
B) 2900 किमी.
C) 2700 किमी.
D) 2800 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


चाय, काफी तथा शीतोष्ण फलों के बाग सामान्यतया ___________मिट्टी के क्षेत्रों में लगाए जाते हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) डेल्टा मिट्टी
D) पर्वतीय मिट्टी

View Answer