Question :

अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?


A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर

Answer : A

Description :


10° चैनल छोटा अंडमान एवं कार निकोबार को अलग करता है।

 

ग्रेट चैनल-सुमाआ (इंडोनेशिया) ग्रेट निकोबार को जोड़ता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्मिद् है?


A) सरसों का
B) अमरबेल का
C) करील का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘साइलैंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


जींस तथा जेफरीज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?


A) हिट एंड रन सिद्धांत
B) ज्वारीय सिद्धांत
C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
D) गैसीय सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 4


किसी पर्वत के पवनों से विमुख ढाल पर वर्षा नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को _________क्षेत्र कहा जाता है।


A) शुष्क
B) मरुस्थल
C) वृष्टिछाया
D) अभिवहनीय शुष्क

View Answer

Related Questions - 5


भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

View Answer