अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?
A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर
Answer : A
Description :
10° चैनल छोटा अंडमान एवं कार निकोबार को अलग करता है।
ग्रेट चैनल-सुमाआ (इंडोनेशिया) ग्रेट निकोबार को जोड़ता है।
Related Questions - 1
‘पक्षाभ’ शब्द से क्या तात्पर्य है ?
A) एक नीचा बादल
B) एक बादल जिससे वर्षा हो रही है
C) एक ऊंचा बादल
D) एक ओले का बादल
Related Questions - 2
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 3
अपरदन चक्र की _______________ का प्रमुख लक्षण अति कम उच्चावच है।
A) युवावस्था
B) प्रौढ़ावस्था
C) वृद्धावस्था
D) पुनर्युवित अवस्था
Related Questions - 4
कांगो रिपब्लिक किस खनिज के उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है ?
A) कोयला
B) हीरा
C) पैट्रोलियम
D) सीसा
Related Questions - 5
मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।
A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि