Question :

अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?


A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर

Answer : A

Description :


10° चैनल छोटा अंडमान एवं कार निकोबार को अलग करता है।

 

ग्रेट चैनल-सुमाआ (इंडोनेशिया) ग्रेट निकोबार को जोड़ता है।


Related Questions - 1


शीतोष्ण घास भूमि क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?


A) खजूर
B) रसदार फल
C) खाद्यान्न
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 2


किसी पर्वत के पवनों से विमुख ढाल पर वर्षा नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को _________क्षेत्र कहा जाता है।


A) शुष्क
B) मरुस्थल
C) वृष्टिछाया
D) अभिवहनीय शुष्क

View Answer

Related Questions - 3


तिस्ता किस मुख्य नदी तंत्र की सहायक नदी है ?


A) गंगा
B) ब्रह्रापुत्र
C) सिंधु
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 4


संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
B) गुजरात व राजस्थान
C) मध्य प्रदेश व गुजरात
D) गुजरात व महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer