सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर गठन सर्वप्रथम कब हुआ ?
A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1956
Related Questions - 2
वाष्प दाब से क्या तात्पर्य है ?
A) वायु में जलवाष्प की उपस्थिति
B) कुल वायुदाब
C) वायुमण्डल के केवल जलवाष्प की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होने वाला वायुदाब
D) बादलों में वायुदाब
Related Questions - 3
सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?
A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा
Related Questions - 4
‘Abyssal’ शब्द का संबंध किससे है?
A) पृथ्वी का केंद्रीय भाग
B) समुद्रों का गहरा क्षेत्र
C) छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु
D) गहरे सागरीय नितल के उभरे हुए भाग
Related Questions - 5
निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं
(i) ग्रीष्म अयनांत - 21 मार्च
(ii) शीत अयनांत - 22 दिसम्बर
(iii) पतझड़ विषुव - 21 जून
(iv) बसंत विषुव - 23 सितम्बर
A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv