सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?
A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि
Related Questions - 2
कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?
A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत
Related Questions - 3
भारत में इसाइयों का सर्वाधिक संकेंद्रण (क्षेत्र की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत) किस क्षेत्र में पाया जाता है?
A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) नागालैंड
Related Questions - 4
इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?
A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
Related Questions - 5
संसार में गंधक का सबसे बड़ा उत्पादक ________ है।
A) यू.एस.ए.
B) रुस
C) जापान
D) मैक्सिको