सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
भारत के उत्तरी छोर और दक्षिणी छोर के बीच की दूरी है अनुमानित-
A) 3200 किमी.
B) 4100 किमी.
C) 3700 किमी.
D) 4800 किमी.
Related Questions - 2
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
A) त्रिपुरा
B) सिक्किम
C) गोवा
D) मिजोरम
Related Questions - 3
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?
A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन से कारक पृथ्वी पर सौर ऊर्जा की मात्रा को प्रभावित नहीं करते है ?
(i) सौर स्थिरांक
(ii) धरातलीय तापमान
(iii) दिन की अवधि
(iv) पृथ्वी का घूर्णन
A) i तथा iii
B) ii तथा iv
C) iii तथा iv
D) ii, iii तथा iv
Related Questions - 5
‘BHEL’ की प्रमुख उत्पादन इकाइयों कहां स्थित है?
A) भोपाल, हैदराबाद, पिंजौर
B) हरिद्वार, तिरुचिरापल्ली, श्रीनगर
C) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
D) भोपाल, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली