सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?
A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से प्रति चक्रवात किसे कहते हैं ?
A) एक निम्न वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
B) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
C) एक निम्न वायु दाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है
D) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
Related Questions - 3
ब्लिज़ार्ड नाम की पवनें ________ क्षेत्र की विशेषता हैं।
A) भूमध्य रेखीय
B) ऊष्णकटिबंधीय
C) अंटार्कटिका
D) शीतोष्ण कटिबन्धीय
Related Questions - 4
निम्नलिखित में किन के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?
A) पृथ्वी तथा सूर्य
B) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C) बृहस्पति तथा सूर्य
D) कुबेर तथा सूर्य
Related Questions - 5
किस जलवायु प्रदेश में अधिकांश वर्षण शीतकाल में होता है?
A) चीन तुल्य
B) भूमध्यसागरीय
C) नम शीत
D) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन