सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
ऊष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते हैं ?
A) पश्चिमी घाट
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी हिमालय
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 2
‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।
A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला
Related Questions - 3
खैरा नामक बीमारी जस्ते की कमी से होनी है। कौन सी फसल इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होती है ?
A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) बाजरा
Related Questions - 4
पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-
A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी
Related Questions - 5
कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त होता जबकि चाय, पत्ती से प्राप्त होता है पत्ती को छाया में सुखा कर प्रसंस्कृत कर प्राप्त किया जाता है।
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल