सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
वायुमण्डल में किस परत में तापमान का क्षैतिज वितरण लगभग एक समान होता है
A) क्षोभ मण्डल
B) क्षोभ सीमा
C) समताप मण्डल
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 2
कथन (A): एक ही प्रकार के आधारी पदार्थ से विभिन्न जलवायु प्रदेशों में भिन्न – भिन्न मिट्टीयों की उत्पत्ति होती है।
कथन (B): मिट्टी निर्माण प्रक्रिया में जलवायु की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 3
किस मिट्टी के प्राकृतिक नवीकरण के कारण इसमें उर्वरकों के उपयोग की सबसे कम आवश्यकता होती है ?
A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) शुष्क क्षेत्रों की भूरी मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?
A) मिजोरम
B) असम
C) त्रिपुरा
D) अरुणाचल प्रदेश
Related Questions - 5
गन्ने की फसल किस बीमारी से अधिक ग्रस्त होती है ?
A) रस्ट
B) रेड रॉट
C) बन्ची टॉप
D) स्मट