सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|
A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात
Related Questions - 3
बंगाल में चावल की खेती किस प्रकार की कृषि का उदाहरण है ?
A) वाणिज्यिक खाद्यान्न खेती
B) आत्मनिर्वाही खाद्यान्न कृषि
C) वाणिज्यिक बागाती कृषि
D) मशीनीकृत वाणिज्यिक कृषि
Related Questions - 4
सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?
A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा
Related Questions - 5
कौन सी मिट्टी की अधिक जलधारण क्षमता के कारण सिंचाई की आवश्यकता कम होती है ?
A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी