सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
जर्मनी तथा पोलैंड के बीच सीमा का क्या नाम है ?
A) हिंडनबर्ग रेखा
B) मैगिनॉट रेखा
C) ड्यूरैंड रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा
Related Questions - 2
सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?
A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी
Related Questions - 3
संसार में पारे का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?
A) यू.एस.ए
B) कनाडा
C) इटली
D) स्पेन
Related Questions - 4
जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।
(i) नाइट्रोजन से युक्त
(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त
(iii) काफी उपजाऊ
(iv) जोतने में आसान
A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii
Related Questions - 5
उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।
A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन