सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
देवदार मुख्यतः किन वनों में उगता पाया जाता है ?
A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
B) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
C) कांटेदार वन
D) अल्पाइन वन
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कहां सूर्य की किरणें कभी भी समकोण पर नहीं होंगी।
A) श्रीनगर
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) तिरुवनन्तपुरम
Related Questions - 3
Related Questions - 4
वायुमण्डल में उपस्थित कौन सी गैस पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है
A) मीथेन
B) नाइट्रोजन
C) ओजोन
D) हीलियम
Related Questions - 5
डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-
A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको