सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C
Answer : D
Description :
नदी द्वारा उपरदन के फलस्वरुप गोखुर झील का निर्माण होता है V आकार की घाटी (गार्ज एवं केनियन) एवं जल प्रपात व क्षिप्रिका)
हिमनद द्वारा बनी स्थलाकृति U आकार की घाटी, लटकती घाटी, हिमगह्वर या सर्क (Sirque) हार्न या गिरि श्रृंग, डूमलिन, एस्कर नुनटाक आदि।
पवन द्वारा अपरदन के फलस्वरुप निर्मित स्थालाकृतिः बरखान छत्रक शिला, ज्यूगेन, यारदांग, इंसेलबर्ग आदि।
भूमिगत जल के अपरदन से निर्मित स्थलाकृति :-
(i) स्टैलेक्टाइट
(ii) स्टैलेग्माइट
(iii) कंदरा स्तम्भ
(iv) अंधी घाटियाँ
सागरीय लहर के द्वारा अपरदन से निर्मित स्थलाकृति-रोधिका समुद्री गुफा सैक, मेहराव आदि।
Related Questions - 1
कोयना परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य __________________ रहा है।
A) बाढ़ नियंत्रण
B) जल विद्युत उत्पादन
C) ताप विद्युत उत्पादन
D) वन्य जीव संरक्षण
Related Questions - 2
राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है?
A) नई दिल्ली
B) झारखण्ड
C) हरियाणा
D) बिहार
Related Questions - 3
अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?
A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प
Related Questions - 4
भारत का देशान्तरीय विस्तार है?
A) 68ᵒ7’E - 97ᵒ25’E
B) 67ᵒ8’E - 98ᵒ52’E
C) 57ᵒ8’E - 97ᵒ25’E
D) 65ᵒE - 95ᵒE