Question :

ओबरा किस के लिए जाना जाता है?


A) एक नई तेल शोधशाला
B) ताप विद्युत घर
C) एक नया ऐल्यूमीनियम संयंत्र
D) पक्षी विहार

Answer : B

Description :


ओबरा उत्तर प्रदेश में ताप विद्युत के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।


A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 3


सह्राद्रि पर्वत स्थित है


A) पश्चिम बंगाल में
B) उड़ीसा में
C) कश्मीर में
D) महाराष्ट्र में

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?


A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास

View Answer