यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।
A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन
Answer : D
Description :
दलहन के अन्तर्गत चना, अरहर, मूँग, मसूर, मटर, केसरी, उड़द आदि आते हैं। चना, मटर, मसूर, उड़द आदि रबी की एवं अरहर, मूँग मोठ आदि खरीफ फसले हैं. भारत में दालें प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत हैं। दलहन फसलें वायुमंडल से नाइट्रोजन ग्रहण कर सकता स्थिरीकरण मृदा में करती हैं, इससे भूमि की उर्वराशक्ति बनी रहती है। यही कारण है कि फसल चक्र में दलहन का प्रमुख स्थान है। भारत विश्व में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है। दालों का सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। दूसरे एवं तीसरे स्थान में उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र है।
Related Questions - 1
हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________ में स्थित है।
A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता
Related Questions - 2
भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?
A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे
Related Questions - 3
’Potato Ores’ किसे कहते हैं?
A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क
Related Questions - 4
खैरा नामक बीमारी जस्ते की कमी से होनी है। कौन सी फसल इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होती है ?
A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) बाजरा
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?
(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध
(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून
(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण
(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण
A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv