यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।
A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन
Answer : D
Description :
दलहन के अन्तर्गत चना, अरहर, मूँग, मसूर, मटर, केसरी, उड़द आदि आते हैं। चना, मटर, मसूर, उड़द आदि रबी की एवं अरहर, मूँग मोठ आदि खरीफ फसले हैं. भारत में दालें प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत हैं। दलहन फसलें वायुमंडल से नाइट्रोजन ग्रहण कर सकता स्थिरीकरण मृदा में करती हैं, इससे भूमि की उर्वराशक्ति बनी रहती है। यही कारण है कि फसल चक्र में दलहन का प्रमुख स्थान है। भारत विश्व में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है। दालों का सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। दूसरे एवं तीसरे स्थान में उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र है।
Related Questions - 1
किस जलवायु प्रदेश में अधिकांश वर्षण शीतकाल में होता है?
A) चीन तुल्य
B) भूमध्यसागरीय
C) नम शीत
D) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
Related Questions - 2
भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?
A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन
Related Questions - 3
भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?
A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली
Related Questions - 4
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 5
भारत में पारसी किस क्षेत्र में संकेद्रित है?
A) तमिलनाडु
B) आंध्र प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश