Question :

यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

Answer : D

Description :


दलहन के अन्तर्गत चना, अरहर, मूँग, मसूर, मटर, केसरी, उड़द आदि आते हैं। चना, मटर, मसूर, उड़द आदि रबी की एवं अरहर, मूँग मोठ आदि खरीफ फसले हैं. भारत में दालें प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत हैं। दलहन फसलें वायुमंडल से नाइट्रोजन ग्रहण कर सकता स्थिरीकरण मृदा में करती हैं, इससे भूमि की उर्वराशक्ति बनी रहती है। यही कारण है कि फसल चक्र में दलहन का प्रमुख स्थान है। भारत विश्व में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है। दालों का सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। दूसरे एवं तीसरे स्थान में उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र है।


Related Questions - 1


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


भारत का कुल क्षेत्रफल लगभग कितना है?


A) 31 लाख वर्ग किमी.
B) 33 लाख वर्ग किमी.
C) 320 लाख वर्ग किमी.
D) 35 लाख वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है-


A) असम
B) केरल
C) कर्नाटक
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में 90 प्रतिशत से अधिक भूमि पर वन हैं ?


A) पश्चिमी बंगाल
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) केरल

View Answer

Related Questions - 5


किस देश को संसार का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है ?


A) भारत
B) क्यूबा
C) रुस
D) ब्राजील

View Answer