यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।
A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन
Answer : D
Description :
दलहन के अन्तर्गत चना, अरहर, मूँग, मसूर, मटर, केसरी, उड़द आदि आते हैं। चना, मटर, मसूर, उड़द आदि रबी की एवं अरहर, मूँग मोठ आदि खरीफ फसले हैं. भारत में दालें प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत हैं। दलहन फसलें वायुमंडल से नाइट्रोजन ग्रहण कर सकता स्थिरीकरण मृदा में करती हैं, इससे भूमि की उर्वराशक्ति बनी रहती है। यही कारण है कि फसल चक्र में दलहन का प्रमुख स्थान है। भारत विश्व में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है। दालों का सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। दूसरे एवं तीसरे स्थान में उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र है।
Related Questions - 1
बिहार में सोमेश्र्वर की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
A) भागलपुर
B) गया
C) चंपारण
D) रोहतास
Related Questions - 2
किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?
A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।
Related Questions - 4
भारत का एक राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है _________है।
A) जम्मू तथा कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) बिहार
D) झारखंड
Related Questions - 5
भारत की पश्चिम से पूर्व की दूरी लगभग कितनी किमी. है?
A) 3000 किमी.
B) 2900 किमी.
C) 2700 किमी.
D) 2800 किमी.