Question :

यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

Answer : D

Description :


दलहन के अन्तर्गत चना, अरहर, मूँग, मसूर, मटर, केसरी, उड़द आदि आते हैं। चना, मटर, मसूर, उड़द आदि रबी की एवं अरहर, मूँग मोठ आदि खरीफ फसले हैं. भारत में दालें प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत हैं। दलहन फसलें वायुमंडल से नाइट्रोजन ग्रहण कर सकता स्थिरीकरण मृदा में करती हैं, इससे भूमि की उर्वराशक्ति बनी रहती है। यही कारण है कि फसल चक्र में दलहन का प्रमुख स्थान है। भारत विश्व में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है। दालों का सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। दूसरे एवं तीसरे स्थान में उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?


A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।


A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु

View Answer

Related Questions - 3


राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है?


A) नई दिल्ली
B) झारखण्ड
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


नागा लोगों के गांवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ संतुलन को दर्शाती है?


A) बाढ़ की आंशका का क्षेत्र
B) शुष्क जलवायु
C) सुरक्षा की आवश्यकता
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


49वीं अक्षांश रेखा किन देशों को पृथक करती है ?


A) फ्रांस तथा जर्मनी
B) यू.एस.ए. तथा मैक्सिकों
C) यू.एस.ए तथा कनाडा
D) रुस तथा चीन

View Answer