‘झूम’ है ___________________
A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका
Answer : D
Description :
‘झूम’ कृषि का एक तरीका है। यह आदिवासियों द्वारा पर्वतीय इलाकों में जँगल को काटकर, जला कर जमीन तैयार कर फसल उगाई जाती है। फिर कुछ वर्षो बाद जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है। तब उस स्थान को छोड़कर वह आगे के जंगलों को काटकर पुनः खेती करते हैं। इस प्रकार स्थान बदल-बदल खेती करने का तरीका स्थानान्तरित कृषि कहलाती है। स्थानान्तरित कृषि को उत्तर-पूर्वी राज्यों में झूम की खेती या झूमिंग कृषि कहते हैं। वर्तमान में भारत सरकार इस प्रकार कृषि को प्रतिबंधित कर दिया है। क्योंकि इसे मिट्टी का अपरदन होने के साथ-साथ पर्यावरण को हानि पहुँचता है। इसे ‘काटो और जलाओं’ कृषि भी कहते हैं। अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से - दीपा
राजस्थान में - बत्रा
उड़ीसा में - कुमान
केरल में - कुमारी
आन्ध्र प्रदेश में - पोडू
Related Questions - 1
कुल आबादी में जनजातीय आबादी का अधिकतम प्रतिशत कहाँ है ?
A) नागालैंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 2
भारत में मुख्यतः कहवा के दो किस्म अरेबिका एवं रोबेस्टा का उत्पादन किया जाता है।
A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) असम
Related Questions - 3
लैटराइटीकरण का प्रकम ________क्षेत्रों में सम्पन्न होता है।
A) ऊष्ण आर्द्र
B) अक्षम अपवाह
C) शीत शीतोष्ण
D) नदी घाटी
Related Questions - 4
अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?
A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर
Related Questions - 5
भारत में किस किस्म के कॉफी का उत्पादन किया जाता है?
A) कावों
B) ऐराबिका
C) केगा
D) कॉनसो