‘झूम’ है ___________________
A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका
Answer : D
Description :
‘झूम’ कृषि का एक तरीका है। यह आदिवासियों द्वारा पर्वतीय इलाकों में जँगल को काटकर, जला कर जमीन तैयार कर फसल उगाई जाती है। फिर कुछ वर्षो बाद जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है। तब उस स्थान को छोड़कर वह आगे के जंगलों को काटकर पुनः खेती करते हैं। इस प्रकार स्थान बदल-बदल खेती करने का तरीका स्थानान्तरित कृषि कहलाती है। स्थानान्तरित कृषि को उत्तर-पूर्वी राज्यों में झूम की खेती या झूमिंग कृषि कहते हैं। वर्तमान में भारत सरकार इस प्रकार कृषि को प्रतिबंधित कर दिया है। क्योंकि इसे मिट्टी का अपरदन होने के साथ-साथ पर्यावरण को हानि पहुँचता है। इसे ‘काटो और जलाओं’ कृषि भी कहते हैं। अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से - दीपा
राजस्थान में - बत्रा
उड़ीसा में - कुमान
केरल में - कुमारी
आन्ध्र प्रदेश में - पोडू
Related Questions - 1
चावल उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 2
Related Questions - 3
जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।
A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य समुद्री उत्पादों (Sea Products) का सबसे बड़ा उत्पादक है?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) गुजरात
D) उड़ीसा
Related Questions - 5
कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार A प्रकार की जलवायु में न्यूनतम मासिक औसत तापमान कितना होता है?
A) 10° से.
B) 3° से.
C) 22° से.
D) 18° से.