‘झूम’ है ___________________
A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका
Answer : D
Description :
‘झूम’ कृषि का एक तरीका है। यह आदिवासियों द्वारा पर्वतीय इलाकों में जँगल को काटकर, जला कर जमीन तैयार कर फसल उगाई जाती है। फिर कुछ वर्षो बाद जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है। तब उस स्थान को छोड़कर वह आगे के जंगलों को काटकर पुनः खेती करते हैं। इस प्रकार स्थान बदल-बदल खेती करने का तरीका स्थानान्तरित कृषि कहलाती है। स्थानान्तरित कृषि को उत्तर-पूर्वी राज्यों में झूम की खेती या झूमिंग कृषि कहते हैं। वर्तमान में भारत सरकार इस प्रकार कृषि को प्रतिबंधित कर दिया है। क्योंकि इसे मिट्टी का अपरदन होने के साथ-साथ पर्यावरण को हानि पहुँचता है। इसे ‘काटो और जलाओं’ कृषि भी कहते हैं। अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से - दीपा
राजस्थान में - बत्रा
उड़ीसा में - कुमान
केरल में - कुमारी
आन्ध्र प्रदेश में - पोडू
Related Questions - 1
भारत की पश्चिम से पूर्व की दूरी लगभग कितनी किमी. है?
A) 3000 किमी.
B) 2900 किमी.
C) 2700 किमी.
D) 2800 किमी.
Related Questions - 2
उत्तरी गोलार्द्ध में भूमध्यरेखीय पछुआ पवनें किस माह में चलना आरंभ करती हैं?
A) दिसम्बर
B) जून
C) फरवरी
D) अक्टूबर
Related Questions - 3
भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है?
A) अंडमान निकोबार
B) इन्दिरा प्वाइंट
C) लक्षद्वीप
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?
A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर
Related Questions - 5
राष्ट्रीय पोत डिजाइन तथा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।
A) कोच्चि
B) विशाखापतनम
C) मुंबई
D) कोलकाता