‘झूम’ है ___________________
A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका
Answer : D
Description :
‘झूम’ कृषि का एक तरीका है। यह आदिवासियों द्वारा पर्वतीय इलाकों में जँगल को काटकर, जला कर जमीन तैयार कर फसल उगाई जाती है। फिर कुछ वर्षो बाद जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है। तब उस स्थान को छोड़कर वह आगे के जंगलों को काटकर पुनः खेती करते हैं। इस प्रकार स्थान बदल-बदल खेती करने का तरीका स्थानान्तरित कृषि कहलाती है। स्थानान्तरित कृषि को उत्तर-पूर्वी राज्यों में झूम की खेती या झूमिंग कृषि कहते हैं। वर्तमान में भारत सरकार इस प्रकार कृषि को प्रतिबंधित कर दिया है। क्योंकि इसे मिट्टी का अपरदन होने के साथ-साथ पर्यावरण को हानि पहुँचता है। इसे ‘काटो और जलाओं’ कृषि भी कहते हैं। अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से - दीपा
राजस्थान में - बत्रा
उड़ीसा में - कुमान
केरल में - कुमारी
आन्ध्र प्रदेश में - पोडू
Related Questions - 1
ऊष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते हैं ?
A) पश्चिमी घाट
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी हिमालय
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 2
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
A) त्रिपुरा
B) सिक्किम
C) गोवा
D) मिजोरम
Related Questions - 3
भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।
A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि
Related Questions - 4
फिलाडेल्फिया किस के लिए प्रसिद्ध है ?
A) जलपोत निर्माण
B) डेयरी उद्योग
C) रेल इंजिन निर्माण
D) रेशमी वस्त्र
Related Questions - 5
बिहार में सोमेश्र्वर की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
A) भागलपुर
B) गया
C) चंपारण
D) रोहतास