‘झूम’ है ___________________
A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका
Answer : D
Description :
‘झूम’ कृषि का एक तरीका है। यह आदिवासियों द्वारा पर्वतीय इलाकों में जँगल को काटकर, जला कर जमीन तैयार कर फसल उगाई जाती है। फिर कुछ वर्षो बाद जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है। तब उस स्थान को छोड़कर वह आगे के जंगलों को काटकर पुनः खेती करते हैं। इस प्रकार स्थान बदल-बदल खेती करने का तरीका स्थानान्तरित कृषि कहलाती है। स्थानान्तरित कृषि को उत्तर-पूर्वी राज्यों में झूम की खेती या झूमिंग कृषि कहते हैं। वर्तमान में भारत सरकार इस प्रकार कृषि को प्रतिबंधित कर दिया है। क्योंकि इसे मिट्टी का अपरदन होने के साथ-साथ पर्यावरण को हानि पहुँचता है। इसे ‘काटो और जलाओं’ कृषि भी कहते हैं। अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से - दीपा
राजस्थान में - बत्रा
उड़ीसा में - कुमान
केरल में - कुमारी
आन्ध्र प्रदेश में - पोडू
Related Questions - 1
निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-
A. मध्य प्रदेश
B. आंध्र प्रदेश
C. राजस्थान
D. महाराष्ट्र
A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D
Related Questions - 2
रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन सी है?
A) जूट, गन्ना, अलसी
B) कपास, मक्का, तम्बाकू
C) कपास, सन, जूट
D) सन, कपास, मक्का
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सूती वस्त्र मिलों की सर्वाधिक संख्या कहां है?
A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक
Related Questions - 5
गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?
(i) कम पूंजी
(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व
(iii) जोत का छोटा आकार
(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग
A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii