‘झूम’ है ___________________
A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका
Answer : D
Description :
‘झूम’ कृषि का एक तरीका है। यह आदिवासियों द्वारा पर्वतीय इलाकों में जँगल को काटकर, जला कर जमीन तैयार कर फसल उगाई जाती है। फिर कुछ वर्षो बाद जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है। तब उस स्थान को छोड़कर वह आगे के जंगलों को काटकर पुनः खेती करते हैं। इस प्रकार स्थान बदल-बदल खेती करने का तरीका स्थानान्तरित कृषि कहलाती है। स्थानान्तरित कृषि को उत्तर-पूर्वी राज्यों में झूम की खेती या झूमिंग कृषि कहते हैं। वर्तमान में भारत सरकार इस प्रकार कृषि को प्रतिबंधित कर दिया है। क्योंकि इसे मिट्टी का अपरदन होने के साथ-साथ पर्यावरण को हानि पहुँचता है। इसे ‘काटो और जलाओं’ कृषि भी कहते हैं। अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से - दीपा
राजस्थान में - बत्रा
उड़ीसा में - कुमान
केरल में - कुमारी
आन्ध्र प्रदेश में - पोडू
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से प्रति चक्रवात किसे कहते हैं ?
A) एक निम्न वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
B) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
C) एक निम्न वायु दाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है
D) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?
A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु
Related Questions - 4
कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।
कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित राज्यों की सही राजधानी को सुमेल करें।
A. मिजोरम 1. इऩ्फाल
B. नागालैण्ड 2. ईटानगर
C. अरुणाचल प्रदेश 3. कोहिमा
D. मणिपुर 4. आइजोल
A) A-1, B- 2, C-3, D-4
B) A-3, B-4, C-2, D- 1
C) A-4, B -3, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-1, D-2