Question :

ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

Answer : C

Description :


ऑपरेशन फ्लड का संबंध दूध से है जिसे ‘श्वेत क्रांति’ कहा जाता है। इसका उद्देश्य दूध उत्पादन में वृद्धि।

 

श्वेत क्रांति के जनक डाo वर्गीज कुरियन हैं।

 

ऑपरेशन फ्लड के अब तक तीन चरण पूरे किये जा चुके हैं-

प्रथम चरण (1970-81)

द्वितीय चरण (1981-85)

अंतिम चरण (1985-90)


Related Questions - 1


भारत में किस किस्म के कॉफी का उत्पादन किया जाता है?


A) कावों
B) ऐराबिका
C) केगा
D) कॉनसो

View Answer

Related Questions - 2


आयतन के दृष्टिकोण से वायुमण्डल में सबसे महत्वपूर्ण गैसें ________हैं।


A) नाइट्रोजन तथा मीथेन।
B) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन।
C) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।
D) हाइड्रोजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।

View Answer

Related Questions - 3


___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।


A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा

View Answer

Related Questions - 4


ऐसा माना जाता है कि थार मरुस्थल का विस्तार हो रहा है। मरुस्थल के विस्तार को रोकने का सबसे कारगर उपाय होगा।


A) वन रोपण
B) कृत्रिम वर्षो
C) नहरों द्वारा सिंचाई
D) इस क्षेत्र का पशु चारण के लिए उपयोग

View Answer

Related Questions - 5


संसार में पारे का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?


A) यू.एस.ए
B) कनाडा
C) इटली
D) स्पेन

View Answer