Question :
A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से
Answer : C
ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-
A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से
Answer : C
Description :
ऑपरेशन फ्लड का संबंध दूध से है जिसे ‘श्वेत क्रांति’ कहा जाता है। इसका उद्देश्य दूध उत्पादन में वृद्धि।
श्वेत क्रांति के जनक डाo वर्गीज कुरियन हैं।
ऑपरेशन फ्लड के अब तक तीन चरण पूरे किये जा चुके हैं-
प्रथम चरण (1970-81)
द्वितीय चरण (1981-85)
अंतिम चरण (1985-90)
Related Questions - 1
भारत में समुचित पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु वनाच्छादनार्थ (Forest Cover) संस्तुत न्यूनतम भूमिक्षेत्र है-
A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%
Related Questions - 2
कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।
कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 3
पृथ्वी से सितारों की दूरी को किस इकाई में नापते है ?
A) प्रकाश वर्ष
B) फैदम
C) नॉटिकल मील
D) किलोमीटर
Related Questions - 4
पाक स्ट्रेट (पाक जलडमरुमध्य) कहाँ से सबसे नजदीक है?
A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) आन्ध्र प्रदेश
D) उड़ीसा
Related Questions - 5
भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-
A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश