Question :

ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

Answer : C

Description :


ऑपरेशन फ्लड का संबंध दूध से है जिसे ‘श्वेत क्रांति’ कहा जाता है। इसका उद्देश्य दूध उत्पादन में वृद्धि।

 

श्वेत क्रांति के जनक डाo वर्गीज कुरियन हैं।

 

ऑपरेशन फ्लड के अब तक तीन चरण पूरे किये जा चुके हैं-

प्रथम चरण (1970-81)

द्वितीय चरण (1981-85)

अंतिम चरण (1985-90)


Related Questions - 1


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer

Related Questions - 2


सियाचिन है-


A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
D) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किस भाग में कांटेदार वन पाए जाते हैं ?


A) मालाबार तट
B) असम तथा मेघालय
C) राजस्थान तथा गुजरात
D) तराई प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


देवदार मुख्यतः किन वनों में उगता पाया जाता है ?


A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
B) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
C) कांटेदार वन
D) अल्पाइन वन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?


A) मिजोरम
B) असम
C) त्रिपुरा
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer