Question :

ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

Answer : C

Description :


ऑपरेशन फ्लड का संबंध दूध से है जिसे ‘श्वेत क्रांति’ कहा जाता है। इसका उद्देश्य दूध उत्पादन में वृद्धि।

 

श्वेत क्रांति के जनक डाo वर्गीज कुरियन हैं।

 

ऑपरेशन फ्लड के अब तक तीन चरण पूरे किये जा चुके हैं-

प्रथम चरण (1970-81)

द्वितीय चरण (1981-85)

अंतिम चरण (1985-90)


Related Questions - 1


सूती वस्त्र मिलों की सर्वाधिक संख्या कहां है?


A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 2


आयतन के दृष्टिकोण से वायुमण्डल में सबसे महत्वपूर्ण गैसें ________हैं।


A) नाइट्रोजन तथा मीथेन।
B) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन।
C) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।
D) हाइड्रोजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 4


कच्छ का भूदृश्य है-


A) निम्नस्थ समतल तथा बालुकामय मैदान
B) अच्छी फसल वाली उपजाऊ भूमि
C) केवल बालू
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


__________पंजाब की एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है।


A) कपास
B) जूट
C) मनीला हैम्प
D) बाजरा

View Answer