Question :

ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

Answer : C

Description :


ऑपरेशन फ्लड का संबंध दूध से है जिसे ‘श्वेत क्रांति’ कहा जाता है। इसका उद्देश्य दूध उत्पादन में वृद्धि।

 

श्वेत क्रांति के जनक डाo वर्गीज कुरियन हैं।

 

ऑपरेशन फ्लड के अब तक तीन चरण पूरे किये जा चुके हैं-

प्रथम चरण (1970-81)

द्वितीय चरण (1981-85)

अंतिम चरण (1985-90)


Related Questions - 1


चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का ________ 


A) द्रव्यमान तथा भार कम हो जाता है।
B) द्रव्यमान स्थिर रहता तथा केवल भार में कमी आती है।
C) केवल द्रव्यमान में कमी आती है।
D) द्रव्यमान तथा भार दोनों यथावत रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


एक तेल के कुएं तेल, पानी और गैस का नीचे से ऊपर की ओर क्या क्रम पाया जाता है ?


A) पानी, तेल, गैस
B) तेल, गैस,पानी
C) गैस, पानी, तैल
D) पानी, गैस, तेल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कृषि कार्य प्रणालियों में से कौन सी एक पारिस्थितिक मित्र है?


A) कार्बनिक खेती
B) स्थानांतरी जुताई
C) उच्च-उत्पाद किस्मों की खेती
D) काँच गृहों (ग्लास हाउस) में पौधे उगाना

View Answer

Related Questions - 4


‘इको-साउंडिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है ।


A) समुद्र की गहराई नापने के लिए
B) ध्वनि तरंगों का वेग मापने के लिए
C) भूकम्पीय तरंगों को मापने के लिए
D) वायुमण्डल में वायु का घनत्व मापने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।


A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि

View Answer