Question :

ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

Answer : C

Description :


ऑपरेशन फ्लड का संबंध दूध से है जिसे ‘श्वेत क्रांति’ कहा जाता है। इसका उद्देश्य दूध उत्पादन में वृद्धि।

 

श्वेत क्रांति के जनक डाo वर्गीज कुरियन हैं।

 

ऑपरेशन फ्लड के अब तक तीन चरण पूरे किये जा चुके हैं-

प्रथम चरण (1970-81)

द्वितीय चरण (1981-85)

अंतिम चरण (1985-90)


Related Questions - 1


हरित क्रान्ति का अर्थ है-


A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी गोलार्द्ध में भूमध्यरेखीय पछुआ पवनें किस माह में चलना आरंभ करती हैं?


A) दिसम्बर
B) जून
C) फरवरी
D) अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer