खैरा नामक बीमारी जस्ते की कमी से होनी है। कौन सी फसल इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होती है ?
A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) बाजरा
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?
A) लगभग 25ᵒ से.
B) लगभग 30ᵒ से.
C) लगभग 35ᵒ से.
D) लगभग 45ᵒ से.
Related Questions - 2
कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।
कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 3
कोयना परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य __________________ रहा है।
A) बाढ़ नियंत्रण
B) जल विद्युत उत्पादन
C) ताप विद्युत उत्पादन
D) वन्य जीव संरक्षण
Related Questions - 4
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii