Question :

कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस क्षेत्र का अपवाह आंतरिक प्रकार का है ?


A) बृहत हिमालय
B) तमिलनाडु
C) छोटा नागपुर पठार
D) पश्चिमी राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी की पैदावार सबसे अधिक होती है?


A) कुर्ग
B) मैसूर
C) हुबली
D) बेल्लारी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस पर्वत-श्रेणी का विस्तार केवल एक राज्य तक सीमित है?


A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि

View Answer

Related Questions - 5


नागा लोगों के गांवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ संतुलन को दर्शाती है?


A) बाढ़ की आंशका का क्षेत्र
B) शुष्क जलवायु
C) सुरक्षा की आवश्यकता
D) उपरोक्त सभी

View Answer