Question :

कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा सांझी है ?


A) जम्मू तथा कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
C) पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात
D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ का सम्बन्ध किससे है ?


A) दावानल
B) ज्वालामुखी तथा भूकम्प
C) तेल के कुओं में आग
D) ताप बिजली घर

View Answer

Related Questions - 3


भारत के उत्तरी छोर और दक्षिणी छोर के बीच की दूरी है अनुमानित-


A) 3200 किमी.
B) 4100 किमी.
C) 3700 किमी.
D) 4800 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


‘पक्षाभ’ शब्द से क्या तात्पर्य है ?


A) एक नीचा बादल
B) एक बादल जिससे वर्षा हो रही है
C) एक ऊंचा बादल
D) एक ओले का बादल

View Answer

Related Questions - 5


लाल सागर एक ______ का उदाहरण है।


A) वलित संरचना
B) भ्रंश संरचना
C) लावा संरचना
D) अवशिष्ट सरंचना

View Answer