Question :

कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन गेहूं फसल के संदर्भ में सही है?


A) अक्टूबर-नवम्बर में बोया जाता है तथा मार्च में काटा जाता है
B) जनवरी-फरवरी में काटना तथा जून-जूलाई में बोआई
C) जून-जुलाई बोआई तथा मार्च-अप्रैल में कटाई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।


A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि

View Answer