Question :

किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

Answer : D

Description :


दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।

 

दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में

 

उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।

 

उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।

 

मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


समोच्च रेखाओँ को __________ भी कहते है।


A) आइसोपोटैन्शल
B) आइसोथर्म
C) आइसोहाइपरस
D) आइसोहाइट

View Answer

Related Questions - 2


बिन्दीबू लोग कहां के निवासी है ?


A) कनाडा
B) दक्षिणी अमेरिका
C) उत्तरी यूरोप
D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer

Related Questions - 3


संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
B) गुजरात व राजस्थान
C) मध्य प्रदेश व गुजरात
D) गुजरात व महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?


A) पिग्मी - जायरे बेसिन
B) पेद्दा - नेपाल
C) किकुयु - केन्या
D) पपुअन - न्यू गिनी

View Answer

Related Questions - 5


कोठागुड्स ताप विद्युत गृह किस राज्य में है?


A) बिहार
B) पश्चिमी बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer