Question :

किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

Answer : D

Description :


दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।

 

दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में

 

उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।

 

उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।

 

मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 2


किन राज्यों में भारत की 60 प्रतिशत से अधिक ईसाई जनसंख्या निवास करती है?


A) अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा
B) आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु
C) केरल, नागालैंड, सिक्किम
D) तमिलनाडु, असम, नागालैंड

View Answer

Related Questions - 3


सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?


A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्मिद् है?


A) सरसों का
B) अमरबेल का
C) करील का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer