Question :

किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

Answer : D

Description :


दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।

 

दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में

 

उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।

 

उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।

 

मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा सांझी है ?


A) जम्मू तथा कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
C) पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात
D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


गेहूं की फसल को किस बीमारी से अधिक हानि होती है ?


A) रस्ट
B) स्मट
C) मोजाइक
D) ब्राउन लीफ स्पॉट

View Answer

Related Questions - 3


किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?


A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट

View Answer

Related Questions - 5


मुर्रा शब्द से क्या अर्थ है ? 


A) गाय की एक नस्ल
B) भैंस की एक नस्ल
C) बकरी की एक नस्ल
D) भेड़ की एक नस्ल

View Answer