Question :

किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

Answer : D

Description :


दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।

 

दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में

 

उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।

 

उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।

 

मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


किस प्रकार की मिट्टी को कृषियोग्य बनाने के लिए जिप्सम का उपयोग किया जाता है ?


A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) जलाक्रांत
D) अत्यधिक चीका युक्त

View Answer

Related Questions - 2


‘रेबीज’ बीमारी किसे प्रभावित करती है ?


A) बकरी
B) गाय
C) पोल्ट्री
D) सभी पशु

View Answer

Related Questions - 3


चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।


A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान

View Answer

Related Questions - 4


टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?


A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?


A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) नागालैंड

View Answer