Question :

किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

Answer : D

Description :


दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।

 

दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में

 

उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।

 

उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।

 

मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


भारत में मुख्यतः कहवा के दो किस्म अरेबिका एवं रोबेस्टा का उत्पादन किया जाता है।


A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) असम

View Answer

Related Questions - 2


मन्नार की खाड़ी कहां स्थित है ?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के दक्षिण में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 3


अधिकतर भारतीयों का सम्बन्ध _________समूह से है ।


A) कॉकेसायड
B) नीग्रोआयड
C) आस्ट्रेलायड
D) मंगोलायड

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा __________से होती है।


A) पश्चिमी विक्षोभों
B) पीछे हटते हुए मानसून
C) व्यापारिक पवनों
D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून

View Answer

Related Questions - 5


भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?


A) लॉर्ड माउंटबेटन
B) सर कौरिल रेडक्लिफ
C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
D) लॉरिस

View Answer