किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?
A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत
Answer : D
Description :
दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।
दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में
उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।
उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।
मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।
Related Questions - 1
भारत में समुचित पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु वनाच्छादनार्थ (Forest Cover) संस्तुत न्यूनतम भूमिक्षेत्र है-
A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%
Related Questions - 2
कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।
कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 3
कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) किस शहर के पास से होकर गुजरती है?
A) चेन्नई
B) कोलकाता
C) भोपाल
D) श्रीनगर
Related Questions - 4
भारत में सर्वाधिक पटसन का उत्पादक प्रदेश कौन-सा है?
A) तमिलनाडु
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) आंध्र प्रदेश
Related Questions - 5
अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?
A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास