Question :

किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

Answer : D

Description :


दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।

 

दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में

 

उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।

 

उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।

 

मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


पृथ्वी से सितारों की दूरी को किस इकाई में नापते है ?


A) प्रकाश वर्ष
B) फैदम
C) नॉटिकल मील
D) किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकालीन मानसून से सर्वाधिक वर्षण किस क्षेत्र में प्राप्त होता है ?


A) कोरोमंडल तट
B) उत्तर-पूर्वी का पहाड़ी क्षेत्र
C) मध्य भारत की पहाड़ियां
D) पश्चिमी हिमालय

View Answer

Related Questions - 3


विश्व के कुल भू-भागीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितने प्रतिशत है?


A) 2.4%
B) 3.5%
C) 16.4%
D) 19.2%

View Answer

Related Questions - 4


चट्टानी फॉस्फेट के उत्पादन में अग्रणी दो देश ______हैं।


A) मैक्सिको तथा यू.एस.ए.
B) यू.एस.ए. तथा रुस
C) फ्रांस तथा रुस
D) स्पेन तथा यू.एस.ए.

View Answer

Related Questions - 5


सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer