Question :
A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत
Answer : D
किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?
A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत
Answer : D
Description :
दo भारत में चाय का उत्पादन केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होता है।
दo भारत में नील गिरि की पहाड़ी कार्डामम एवं अन्नामलाई के पहाड़ी क्षेत्रों में
उत्तर-पूर्वी भारत में सिर्फ चाय उगाये जाते हैं।
उत्तर-पश्चिम भारत में मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरें की खेती की जाती है।
मध्य भारत में सभी अनाजों के विशेषकर दलहन की खेती की जाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किन को हिमालय से पुराना माना जाता है ?
(i) सिन्धु
(ii) गंगा
(iii) ब्रह्मपुत्र
(iv) सतलुज
A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,ii तथा iv
D) i, iii तथा iv
Related Questions - 2
कौन सी मिट्टी की अधिक जलधारण क्षमता के कारण सिंचाई की आवश्यकता कम होती है ?
A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी
Related Questions - 3
गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?
A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट
Related Questions - 4
हिमालय पर्वत श्रेणी की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है-
A) रोहतांग
B) बुर्जिल
C) काराकोरम
D) जोजिला