Question :

सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

Answer : D

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारो ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहते हैं| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


एशियाई टुंड्रा के निवासियों में से एक समुदाय ______है।


A) वेद्दा
B) पिग्मी
C) समोयद
D) गाउचो (गुआचो)

View Answer

Related Questions - 2


भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?


A) मक्का
B) चावल
C) गेहूँ
D) ज्वार

View Answer

Related Questions - 3


पर्वतीय क्षेत्रों में एक से नीचे एक स्थित छोटे-छोटे खेतों पर खेती करने की पद्धति को __________ कहा जाता है।


A) ट्रक फार्मिग
B) ढालू खेती
C) पहाड़ी कृषि
D) समोच्च रेखा कृषि

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र में सर्वप्रथम पहुंचता है ?


A) हिमालय
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी घाट
D) गंगा-सिंधु का मैदान

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?


A) मिजोरम
B) असम
C) त्रिपुरा
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer