Question :
A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी
Answer : D
सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?
A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी
Answer : D
Description :
पृथ्वी जब सूर्य के चारो ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहते हैं| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|
Related Questions - 1
राष्ट्रीय पोत डिजाइन तथा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।
A) कोच्चि
B) विशाखापतनम
C) मुंबई
D) कोलकाता
Related Questions - 2
लाल मिर्च के उत्पादन में कौन सा राज्य अग्रणी है?
A) पंजाब
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) कर्नाटक
Related Questions - 3
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों के किस भाग को मिनिकॉप द्वीप समूह कहा जाता है ?
A) उत्तरी
B) पूर्वी
C) दक्षिणी
D) पश्चिमी
Related Questions - 4
हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-
A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव
Related Questions - 5
कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।
कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।