Question :
A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी
Answer : D
सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?
A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी
Answer : D
Description :
पृथ्वी जब सूर्य के चारो ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहते हैं| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|
Related Questions - 1
कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त होता जबकि चाय, पत्ती से प्राप्त होता है पत्ती को छाया में सुखा कर प्रसंस्कृत कर प्राप्त किया जाता है।
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है?
A) कोलकाता
B) विशाखापट्टनम
C) मुम्बई
D) श्रीनगर
Related Questions - 3
दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -
A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।
Related Questions - 4
भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रुवों की ओर जाने पर
A) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
B) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम हो जाती है।
C) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
D) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।
Related Questions - 5
कुल आबादी में जनजातीय आबादी का अधिकतम प्रतिशत कहाँ है ?
A) नागालैंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़