Question :

सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

Answer : D

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारो ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहते हैं| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?


A) पालनी
B) नीलगिरि
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 2


भारत की सबसे प्राचीन तेल शोधनशाला कहां स्थित है?


A) हल्दिया
B) दिगबोई
C) बरौनी
D) कोच्चि

View Answer

Related Questions - 3


‘आइसोहैल’_______की सममान रेखाएं होती है।


A) धूप
B) पौधों के फूल खिलने के समय
C) वर्षा
D) बादलों

View Answer

Related Questions - 4


यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं?


A) बंग्लौर नगर
B) बीजापुर
C) बेलगाम (बेलगाँव)
D) शिमोगा

View Answer