Question :

सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

Answer : D

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारो ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहते हैं| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


बांग्लादेश से भारत का कौन-सा राज्य सटा नहीं है?


A) मणिपुर
B) मेघालय
C) प.बंगाल
D) त्रिपुरा

View Answer

Related Questions - 2


भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है-


A) केप कोमोरीन
B) कैलीमेरे बिन्दु
C) नीकोबार आइसलैण्ड में इन्दिरा बिन्दु
D) त्रिवेन्द्रम में कोवलम

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन क्षेत्र इनमें से किसका है?


A) असम
B) तमिलनाडु
C) प.बंगाल
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 4


भारत में पाई जाने वाली काली मिट्टी किस वर्ग के अंतर्गत आती है 


A) लैटराइट
B) पोडजोल
C) शर्नोजैम
D) जलोढ़

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।

 

कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer