Question :

सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

Answer : D

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारो ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहते हैं| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?


A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती

View Answer

Related Questions - 2


एशियाई टुंड्रा के निवासियों में से एक समुदाय ______है।


A) वेद्दा
B) पिग्मी
C) समोयद
D) गाउचो (गुआचो)

View Answer

Related Questions - 3


चट्टानों को वर्गीकृत करने का सर्वश्रेष्ठ आधार होगा इनका __________वर्गा में विभाजन।


A) आग्नेय - कार्बोनेट - रुपांतरित
B) तलछटी - आग्नेय - चूना पत्थर
C) आग्नेय - तलछटी - रुपांतरित
D) आग्नेय – रुपांतरित - मार्बल

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला कहां स्थित है?


A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) बंगलौर
D) हैदराबाद

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रकार की मिट्टी को कृषियोग्य बनाने के लिए जिप्सम का उपयोग किया जाता है ?


A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) जलाक्रांत
D) अत्यधिक चीका युक्त

View Answer