Question :

सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

Answer : D

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारो ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहते हैं| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


नागा लोगों के गांवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ संतुलन को दर्शाती है?


A) बाढ़ की आंशका का क्षेत्र
B) शुष्क जलवायु
C) सुरक्षा की आवश्यकता
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा __________से होती है।


A) पश्चिमी विक्षोभों
B) पीछे हटते हुए मानसून
C) व्यापारिक पवनों
D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?


A) त्रिपुरा
B) सिक्किम
C) गोवा
D) मिजोरम

View Answer

Related Questions - 5


बीज से उत्पन्न किए गए पौधे को पुनः रोपकर निम्नलिखित में से किसकी खेती होती है?


A) मक्का
B) धान
C) चारा
D) गन्ना

View Answer