Question :

भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

Answer : D

Description :


नारकोंडम अंडमान निकोबार में स्थित सुषुप्त ज्वलामुखी के उदाहरण है। जबकि बैरन सक्रिय ज्वालामुखी है।


Related Questions - 1


सुन्दरवन क्षेत्र में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है ?


A) लाल मिट्टी
B) लैटराइट मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं 


A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर

View Answer

Related Questions - 3


एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?


A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय

View Answer

Related Questions - 4


भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है?


A) अंडमान निकोबार
B) इन्दिरा प्वाइंट
C) लक्षद्वीप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer