Question :

भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

Answer : D

Description :


नारकोंडम अंडमान निकोबार में स्थित सुषुप्त ज्वलामुखी के उदाहरण है। जबकि बैरन सक्रिय ज्वालामुखी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन से कारक पृथ्वी पर सौर ऊर्जा की मात्रा को प्रभावित नहीं करते है ?

 

(i) सौर स्थिरांक

(ii) धरातलीय तापमान

(iii) दिन की अवधि

(iv) पृथ्वी का घूर्णन


A) i तथा iii
B) ii तथा iv
C) iii तथा iv
D) ii, iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 3


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 4


एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि

View Answer

Related Questions - 5


शीतोष्ण घास भूमि क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?


A) खजूर
B) रसदार फल
C) खाद्यान्न
D) गन्ना

View Answer