Question :

निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

Answer : A

Description :


नेल्लोर के निकट श्री हरिकोटा प्रवाल निर्मित द्वीप है।

 

आंध्र प्रदेश में श्रीहरि कोटा पुलिकट झील के निकट उपग्रह प्रक्षेपण स्थल है। गुजरात राज्य में अहमदाबाद में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र है।


Related Questions - 1


पर्वतों तथा मैदानों के बीच स्थित पठारों को क्या कहते हैं 


A) महाद्वीपीय पठार
B) अन्तः पर्वतीय पठार
C) पर्वतपदीप पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 2


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


‘इको-साउंडिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है ।


A) समुद्र की गहराई नापने के लिए
B) ध्वनि तरंगों का वेग मापने के लिए
C) भूकम्पीय तरंगों को मापने के लिए
D) वायुमण्डल में वायु का घनत्व मापने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक का प्रयोग कच्चे पदार्थ के रुप में होता हैं ?


A) विद्युत्
B) लौह व इस्पात
C) खिलौना
D) कांच व मृद्भांड (pottery)

View Answer