Question :

निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

Answer : A

Description :


नेल्लोर के निकट श्री हरिकोटा प्रवाल निर्मित द्वीप है।

 

आंध्र प्रदेश में श्रीहरि कोटा पुलिकट झील के निकट उपग्रह प्रक्षेपण स्थल है। गुजरात राज्य में अहमदाबाद में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र है।


Related Questions - 1


किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

View Answer

Related Questions - 2


काजीरंगा किस राज्य में है?


A) असम
B) मेघालय
C) उत्तराखण्ड
D) जम्मू-कश्मीर

View Answer

Related Questions - 3


ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं 


A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर

View Answer

Related Questions - 4


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 5


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer