Question :

निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

Answer : A

Description :


नेल्लोर के निकट श्री हरिकोटा प्रवाल निर्मित द्वीप है।

 

आंध्र प्रदेश में श्रीहरि कोटा पुलिकट झील के निकट उपग्रह प्रक्षेपण स्थल है। गुजरात राज्य में अहमदाबाद में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer

Related Questions - 2


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer

Related Questions - 3


अनुसुपा एक गर्म पानी का स्त्रोत, उड़ीसा के किस जिले में स्थित है?


A) अंगुल
B) कालाहांडी
C) कटक
D) कोरापुट

View Answer

Related Questions - 4


गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

View Answer

Related Questions - 5


भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली

View Answer